किसी ने सही कहा है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती। बिहार में चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरो से जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां अपनी जीत को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं वहीं उन्हें आज जोर का झटका लग गया है।

जी हां, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के चारों बागी एमएलए ने बुधवार को बीजेपी की मेंबरशिप ले ली।

यह वही चारों बागी नेता हैं जो कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी हुआ करते थे।

ख़बर है कि पिछले एक साल से ही नीतीश कुमार और 4 नेताओं के संबंधों में खटास आ गई थी। यही नहीं दोनों आए दिन एक-दूसरे पर आरोप भी लगात नज़र आते थे।

सूत्रों की मानें तो इन चारों बागी नेताओं का भाजपा से यूं मिल जाना किसी को हैरान या परेशान नहीं कर रहा है। यह बात बहुत आम थी कि ये लोग जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जदयू के ये चारों बागी विधायकों का नाम है ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, राजेश्वर राज, दिनेश कुशवाहा और सुरेश चंचल।