Manish Sisodia vs BJP News in Hindi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए सन्देश भेजा है और अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सारे केस बंद करवा दिए जाएंगे। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है। AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों -षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। इसके पहले दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं। जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है। पिछले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नहीं किया, वो केजरीवाल की सरकार करके दिखाएगी।”

इसके पहले आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “रुपया पिट रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं। देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली गलौज करते हैं। लोग अपनी तकलीफ़ें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

वहीं अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल मॉडल का भांडा फूट चुका है। मोहल्ला क्लिनिक से मोहल्ला ठेका यह अरविंद केजरीवाल मॉडल है। मोहल्ला क्लिनिक में दवा नहीं मिली, मोहल्ला ठेका से घर-घर शराब पहुंचाने का काम हुआ। देश में पहली बार हुआ कि जिसके पास शिक्षा विभाग है उसके पास शराब विभाग भी है। अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते थे। वे तीन महीने से जेल में हैं। अरविंद केजरीवाल ने किताब तो स्वराज लिखी लेकिन यह शराब राज लेकर आए।”

बता दें कि रविवार को खबर आई कि सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। वहीं सीबीआई ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह अभी प्रोसेस में हैं। सिसोदिया ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”