लोकसभा में एक सांसद ने बुधवार (11 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री के कामकाज की तीखी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग की। राजद से निष्कासित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बयान देकर उनका ही नहीं, पूरे देश का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हैं, कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी को जेल भेजने की मांग करते हैं।

केजरीवाल के खिलाफ रंजन की कुछ टिप्पणियों पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनसे किसी का नाम नहीं लेने को कहा। रंजन ने कहा- क्या देश के प्रधानमंत्री इतने अशिक्षित हैं कि एक व्यक्ति लगातार उनकी साख को ठेस पहुंचा रहा है। मुख्यमंत्री इस तरह के काम कर लोकतांत्रिक व संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं और 120 करोड़ देशवासियों के सम्मान, गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उनके खिलाफ सीबीआइ जांच होनी चाहिए।

इनेलो के दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में कुछ महीने पहले जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के लाडसोली गांव समेत कई जगहों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने निर्दोष लोगों पर गोली चलाई। मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। भाजपा के दिलीप गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राज्यों के भरोसे नहीं चलाई जा सकती। इसमें सौ फीसद वित्त पोषण केंद्र को करना चाहिए। भाजपा के गोपाल शेट्टी ने संघीय ढांचे के विषय पर संसद में चर्चा की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ‘सहयोगात्मक संघवाद’ की बात करते हैं, उसके बाद भी राज्यों की ओर से उचित प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीजद के भर्तृहरि महताब ने कहा कि पिछले पांच साल में देशभर में आदिवासी आवासीय स्कूलों में 882 बच्चों की मौत के मामले सामने आए जिनमें कुपोषण समेत विभिन्न कारण हैं। महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ऊपर रहा। ओड़ीशा और गुजरात में भी आदिवासी बच्चों की मौत के मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी राज्यों की होती है लेकिन आर्थिक मदद देने के कारण केंद्र इनके परिचालन पर निगरानी रख सकता है।
राजद के शैलेश कुमार ने राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन की मांग की। भाजपा के चंदूलाल साहू ने देश में पैकेज्ड पानी अलग-अलग दरों पर मिलने का विषय उठाते हुए इनके मूल्य और मानकों के निर्धारण की मांग की। कांग्रेस के निनांग एरिंग ने इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों के लिए शैक्षणिक कर्ज की ब्याज दर कम करने के लिए बैंकों को समीक्षा करने का निर्देश देने की मांग की।

भाजपा की प्रीतम मुंडे ने मराठवाड़ा के बीड़ में खेतिहर मजदूरों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में इस तरह के विद्यालयों की व्यवस्था थी, जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया। भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनधन योजना और प्रधानमंत्री बीमा योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों पर बढ़ते काम का बोझ कम करने के लिए बैंकों की शाखाएं बढ़ाने की मांग की। इसी पार्टी के भरत सिंह ने पूर्वांचल के बलिया समेत विभिन्न क्षेत्रों में आर्सेनिक युक्त भूजल की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए पानी का प्रबंध करने की मांग की। भाजपा की रमा देवी ने पटना के एम्स में किडनी और लीवर प्रतिरोपण की सुविधा शुरू करने की मांग की।