कश्मीर में एक बार फिर से हालत बिगड़ते दिख रहे हैं। आतंकियों के टारगेट किलिंग से सहमे कश्मीरी पंडित एक बार फिर से घाटी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हाल के दिनों में कई हिन्दू और प्रवासी लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर होता दिख रहा है।
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह को फिल्म देखने से फुर्सत नहीं है, वो क्या कश्मीर के हालात को सुधारेंगे। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि कश्मीर को दिल्ली में बैठकर रिमोर्ट से कंट्रोल किया जा रहा है। दरअसल न्यूज 24 पर कश्मीरी पंडितों को लेकर एक शो चल रहा था, जिसमें अलका लांबा ने टारगेट किलिंग को सरकार की विफलता का परिणाम बताया।
कांग्रेस नेता से जब एंकर ने पूछा कि कश्मीर में सबसे खराब हालात तो 90 के दशक में था, तब तो आपकी सरकार थी, अब मोदी सरकार को कोस रही हैं। इस सवाल के जवाब में अलका ने कहा कि तब के माहौल में और अब के माहौल में बहुत अंतर है, तब से लगातार कश्मीर में हालात सुधरते रहे थे, लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, कश्मीर में हालात बिगड़ने लगे हैं।
अलका लांबा ने कहा- “ये मानेंगे या नहीं मानेंगे, तब के और अब के हालात में कितना अंतर है…मैं आपको साफ-साफ बता देती हूं, डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है कश्मीर के हालात को बदलने में, दावा तो था कि कश्मीरी पंडितों को बसाएंगे, सच्चाई ये है कि वो उजड़ रहे हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी तीन घंटे की अभी एक नई मूवी और है, उसे देखकर ही निकले हैं और आप यहां पर चर्चा करवा रहे हैं”।
इसके बाद जब अलका लांबा से सवाल पूछा गया कि गृहमंत्री तो फिल्म देख रहे हैं और राहुल गांधी लंदन से ट्वीट कर रहे हैं…इसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी सांसद हैं, पीएम और गृहमंत्री नहीं, वो विपक्ष होने के नाते सरकार की कमियों को उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस के समय में कश्मीर में लोकतंत्र था, चुनाव होता था, सरकार वहां से चलती थी ना कि दिल्ली से चलती थी, आज जम्मू-कश्मीर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाया जा रहा है।
बता दें कि अमित शाह अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखने पहुंचे थे। फिल्म को देखने के बाद गृहमंत्री ने अक्षय कुमार का शुक्रिया भी अदा किया था। अब इसी को लेकर कांग्रेस गृहमंत्री पर निशाना साध रही है।