केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहता है और अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों को और सुधारने के लिए वह हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने यहां एक ‘दिवाली मिलन’ समारोह में पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हम पाकिस्तान के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान को भी ऐसा ही करना होगा।
नए संविधान को लेकर मधेसियों के विरोध प्रदर्शन का गवाह बन रहे नेपाल के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि नई दिल्ली काठमांडो के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहती है। उन्होंने कहा- हम नेपाल के साथ भी बहुत अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हम अपने पड़ोसियों के साथ रिश्तों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन में मतभेद उभरने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि गठबंधन बना रहेगा। उसे कोई खतरा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पहले भी इस तरह के वाकये हुए हैं। लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि प्रदर्शन में मुट्ठीभर लोग ही थे। जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक सुधर गई है और मई 2014 में केंद्र में राजग की सरकार आने के बाद से लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन और अन्य संगठनों से जुड़े 165 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों के बारे में आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि 2013 में घुसपैठ की 277 कोशिशें हुईं। जिनमें सुरक्षा बलों ने 67 आतंकवादियों को उस साल मार गिराया। इसी तरह 2014 में घुसपैठ के 220 प्रयास किए गए जिनमें 110 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस साल 30 सितंबर तक इस तरह की केवल 86 कोशिशें हुईं। जिनमें 89 आतंकवादियों को मार गिराया गया।