प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली करके अपनी उपलब्धियां बता रहे थे वहीं दिल्ली के सीएम इस दौरन ट्विटर पर केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट करते रहे। गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने डियर पीएम सर और डियर नरेंद्र मोदी जी के नाम से नौ ट्वीट किए।

केजरीवाल ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि डियर नरेंद्र मोदी जी दो साल पहले आपने वादा किया था कि टीम इंडिया सिर्फ पीएम तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि सीएम भी इसमें शामिल किए जाएंगे। अब आप मुख्यमंत्रियों का अस्थिर करने के लिए साजिश कर रहे हैं।

;

केजरीवाल के ट्विटर पर 79 लाख 40 हजार फॉलोअर्स हैं। केजरीवार ने दूसरा ट्वीट करके पूछा, ” डियर नरेंद्र मोदी जी, 2 साल पहले आपने नए कोर्ट बनाने और जजों की संख्या दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन मुख्य न्यायधीश के आंसुओं के बावजूद आपने कोई कदम नहीं उठाया।”

इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया,” डियर नरेंद्र मोदी जी, दो साल पहले आपने वादा किया था आप भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। लेकिन आप व्यापमं, ललितगेट, विजय माल्य, खड्से पर चुप हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा, ” डियर नरेंद्र मोदी जी, 2 साल पहले आपने कहा था कि बैंकों की नॉन परफोर्मिंग एसेट्स कम करेंगे लेकिन आपने तो विजय माल्या को भागने दिया।

जनवरी में हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की मौत का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने लिखा, ” डियर नरेंद्र मोदी जी, दो साल पहले आपने दलितों की शिक्षा का वादा किया था लेकिन आप रोहित वेमुला की संस्थान द्वारा की गई हत्या पर चुप हैं।

अगले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, ” डियर नरेंद्र मोदी जी,  दो साल पहले आपने वादा किया था किसानों को कम से कम 50% मुनाफा दिलाएंगे लेकिन इसके बावजूद किसानों का आत्महत्या जारी है।”

देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने लिखा, ” डियर पीएम सर, हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है। सीनियर महिला पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। उन लोगों के द्वारा जिन्हें आप फॉलो करते हैं उन्हें धमकियां मिल रही हैं।”

इसके बाद केजरीवाल लिखते हैं।, “डियर पीएम सर, अल्पसंख्यक, छात्र, दलित, व्यापारी, ज्वैर्ल्स, निराश और गुस्सा में हैं। 

अपने अगले ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, “डियर पीएम सर, कश्मीर में जो लोग भारत माता की जय कहने वालों पर और कश्मीर के बाहर ऐसा ना बोलने वाले दोनों पर हमला हो रहा है।