Coronavirus: देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले के बीच उत्तर-पूर्वी राज्यों के लोगों को परेशान करने वाली खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा एक मामला बीती रात (22 मार्च, 2020) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सामने आया। यहां एक शख्स ने मणिपुर की महिला पर यह कहते हुए थूक दिया कि वो ‘कोरोना’ है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया है। शख्स पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर मणिपुर की एक महिला पर थूक दिया और उसे कोरोना कहकर बुलाया। आरोपी के खिलाफ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विजय नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना वायरस के मामले चार सौ के करीब दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें 354 केस एक्टिव हैं जबकि 28 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से सात लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 50 नए मामले में दर्ज किए गए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। वायरस के चलते दस से ज्यादा राज्यें पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं।