लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से चुनावी गठबंधन की कवायद में अपनी भारी किरकिरी करा चुकी कांग्रेस को अब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली इस पार्टी से गठजोड़ की चर्चा तक से गुरेज है। पार्टी नेताओं का यह मानना है कि भाजपा को शिकस्त देने के नाम पर केजरीवाल से हाथ मिलाने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस अकेले ही सूबे की सभी 70 सीटों पर आप और भाजपा दोनों से दो-दो हाथ करेगी।

केजरीवाल की पार्टी से चुनावी गठजोड़ को लेकर जारी चर्चाओं को लेकर पूछने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ। सबकुछ तय हो जाने के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आप और कांग्रेस के बीच क्रमश: चार और तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद पार्टी ने एक प्रकार से एलान कर दिया कि गठबंधन हो गया लेकिन उसके बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें तो हरियाणा में तीन सीटें चाहिए जिसमें से एक सीट वह अपनी पार्टी के लिए और दो सीटें जेजेपी के लिए मांग रहे थे।

लोकसभा चुनाव में केजरीवाल से हाथ मिलाने की पुरजोर पैरवी करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि यह तय था कि यदि कांग्रेस व आप मिलकर चुनाव लड़ते तो दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत होती और पूरे उत्तर भारत में एक बड़ा तगड़ा संदेश जाता लेकिन केजरीवाल ऐसा नहीं चाहते थे। इसीलिए उन्होंने ऐसी शर्त रखी कि गठबंधन होने ही न पाए। कांग्रेस नेता ने खुलासा किया कि हरियाणा में भी कांग्रेस आम आदमी पार्टी को एक सीट देने को तैयार हो गई थी लेकिन केजरीवाल का कहना था कि जब तक उनके सहयोगी जेजेपी के लिए भी दो सीटें नहीं छोड़ी जातीं, तब तक वे समझौता नहीं करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि यह बात सही है कि कुछ पार्टी नेता इस विचार के पक्षधर हैं कि जिस प्रकार महाराष्ट में या झारखंड में सहयोगी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस ने भाजपा को रोकने में कामयाबी हासिल की है, उसी प्रकार दिल्ली में भी उसे करना चाहिए लेकिन सच यही है कि कांग्रेस ऐसा कतई नहीं करेगी और आम आदमी पार्टी को भी इस प्रकार के गठजोड़ में शायद ही कोई रुचि हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के ट्वीट के बावजूद आम आदमी पार्टी के पीछे हट जाने के बाद कांग्रेस व आप के बीच किसी भी गठबंधन की गुंजाइश हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है।