दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में विश्व हिंंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल के मृत्यु पर सदन में शोक प्रस्ताव रखने पर काफी देर तक हंगामा हुआ। सदन में सत्ता पक्ष के एक सदस्य अमानुल्ला खान की ओर से विहिप नेता सिंघल के बाबत आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने पर हंगामा हुआ। इस मामले में हंगामा तब थमा जब विधानसभा अध्यक्ष ने सिंघल के बाबत आपत्तिजनक शब्द सदन की कार्यवाही से निकाल दिया।

सदन में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि इस सत्र में सरकार की ओर से जनलोकपाल बिल पेश किया जाएगा। सदन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सत्ता पक्ष पर सदन में बिल पेश करने से पहले विधानसभा की सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं करने का आरोप लगाया। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में पेरिस में मारे गए लोगों के प्रति शांति प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव के बाद ही विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की मृत्यु पर भी सदन में शोक प्रस्ताव रखने की मांग की। सदन में इसका आप पार्टी के विधायक अमानुल्ला खान और जसबीर सिंह ने विरोध किया।

इस पर सदन में अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि सिंघल कभी भी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे हैं, ऐसे में उन पर किस तरह से प्रस्ताव आ सकता है। सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य अमानुल्ला खान ने सिंघल के बाबत आपत्तिजनक शब्द कहे। उस पर सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा। भाजपा के तीनों सदस्यों ने उस पर नाराजगी जताई। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने अध्यक्ष रामनिवास गोयल से कहा कि वे भी तो आज दिवंगत अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने गए थे। इस पर गोयल ने कहा कि यह उनका निजी मामला है। इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक अमानुल्ला खान की ओर से सिंघल को लेकर की गई टिप्पणी को विधानसभा की कार्यवाही से निकालने का आदेश दे दिया।

सदन में बुधवार को प्रश्नकाल भी हुआ। सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य अनिल वाजपेयी ने नगर निगम के फंड से जुड़ा एक सवाल किया। इसका जवाब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया और कहा कि दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली नगर निगम को हर साल फंड देती है। फंड तीन किस्तों में दिया जाता है। प्रथम 25 फीसद अप्रैल से जून के मध्य, दूसरी किस्त 50 फीसद जुलाई से दिसंबर के बीच और तीसरी किस्त 25 फीसद, जनवरी से मार्च के बीच जारी की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 538.22 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। वर्ष 2015-16 के लिए कुल आबंटन राशि के 789.15 करोड़ रुपए हैं। सिसोदिया ने कहा कि सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि निगम को डीडीए से इसकी बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जा सके।

सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य अजेश यादव के स्वास्थ्य सेवाओं के बाबत पूछे गए सवाल पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कमजोर आय वर्ग की श्रेणी में आने वाले मरीजों का चंद अधिकृत निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से सभी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सदन में विपक्ष के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने सवाल किया कि दिल्ली सरकार की ओर से पिछले एक साल में कौन कौन से नए भवन बनाए गए हैं। जवाब में मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से एक साल में ऐसा कोई भी भवन नहीं बनाया गया है।

  • विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की मृत्यु पर भी सदन में शोक प्रस्ताव रखने की मांग की।
  • सदन में इसका आप पार्टी के विधायक अमानुल्ला खान और जसबीर सिंह ने विरोध किया।
  • इस पर सदन में अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि सिंघल कभी भी किसी सरकारी पद पर नहीं रहे हैं, ऐसे में उन पर किस तरह से प्रस्ताव आ सकता है।
  • सत्ता पक्ष के सदस्य अमानुल्ला खान ने सिंघल के बाबत आपत्तिजनक शब्द कहे।
  • उस पर सदन में काफी देर तक हंगामा होता रहा।