जबसे कोविड के खिलाफ वैक्सीन लगवाने का दौर शुरू हुआ है, तब से इसको लेकर राजनीति भी जारी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्ली में पोस्टर लगवाकर जनता से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है तो दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि वैक्सीन केंद्र सरकार ले आई है, केजरीवाल जी करोड़ों रुपए के पोस्टर लगवाकर खुद श्रेय ले रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्ष अब आमने सामने आ गए हैं। इस पोस्टरबाजी में भाजपा की दिल्ली ईकाई ने नई लाइन जोड़कर राजनीति के मैदान में उसको और रोचक बना दिया है।

दरअसल दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ‘वैक्सीन लगवाई क्या’ नारे के साथ एक पोस्टर जारी किया था। यह पोस्टर दिल्ली में जगह-जगह लगाया गया है। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो भी लगी है। पोस्टर में लोगों से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया गया है। इसके आगे जो हुआ वह ज्यादा रोचक है। दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने इसी पोस्टर में एक लाइन जोड़कर उसको नया रूप दे दिया। पोस्टर में लिखा है, “वैक्सीन लगवाई क्या? जो दिल्ली को मोदी जी मुफ्त दे रहे हैं।” पोस्टर में पहले की तरह ही सीएम केजरीवाल की फोटो भी है। नीचे अंग्रेजी में “करेक्टेड बाइ राजीव बब्बर” लिखा है।

इस बारे में खुद राजीव बब्बर ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “भाई @ArvindKejriwal जी दिल्ली में जो आपने करोड़ों रुपये के होर्डिंग लगवाए हैं शायद अनजाने में आप पूरी लाइन लिखना भूल गए। मैंने ठीक करवा दी। आपकी शक्ल से कोई दुश्मनी नहीं, बस मैं चाहता हूँ संदेश सही जाए।” उन्होंने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल जी को उनका उचित श्रेय देना चाहते थे।

वह दिल्लीवासियों से पूछ रहे हैं कि उन्हें वैक्सीन लगाया जा रहा है कि नहीं, लेकिन हमें यह जानकारी भी देनी चाहिए कि यह वही वैक्सीन है जिसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार मुफ्त में मुहैया करवा रही है।

बहरहाल वैक्सीन का श्रेय लेने के लिए राजनीतिक दलों की लड़ाई उनकी राजनीति का हिस्सा है, लेकिन आम जनता को समय से वैक्सीन मिल जाए यह भी उनकी जिम्मेदारी है। राजनीतिक दलों को इस पर भी सोचना होगा।