दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को जन्मदिन पर पत्नी  के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन किए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली को, देश को जल्दी कोरोना से मुक्ति मिले, लोग जल्दी स्वस्थ हों और फिर से सबकी ज़िंदगी पटरी पर आ जाए।” दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भगवान हनुमान से खास जुड़ाव रहा है।

हनुमान में गहरी आस्था रखने वाले अरविंद केजरीवाल अक्सर हनुमान मंदिर के दर्शन करने जाते रहते हैं। कई चैनलों पर वह हनुमान चालीसा पढ़ते भी नजर आ चुके हैं। एक टीवी चैनल पर एंकर ने पूछ लिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा आता है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने टीवी पर हनुमान चालीसा गाकर सुनाया था। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल से जोड़ते हुए हनुमान को लेकर राजनीति भी हुई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जब अरविंद केजरीवाल हनुमान जी के दर्शन के लिए गए थे तो बीजेपी ने आरोप लगाए थे कि केजरीवाल ने जिस हाथ से जूता उतारा था उसी हाथ से भगवान को भी छुआ। इस पर  उन्हें भगवान को अशुद्ध करने का आरोप लगा था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जब मैंने एक चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा तो बीजेपी वालों ने मेरा मजाक बनाया था और अब भगवान को अशुद्ध करने का आरोप लगा रहे हैं। यह कैसी राजनीति है। भगवान तो सभी के हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक 16 अगस्त को 52 वर्ष के हो गए। केजरीवाल ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।