केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी :आप: के विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी को लेकर पाटी पर हमला बोला और कहा कि अगर उसके पास छिपाने को कुछ नहीं है तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए ताकि वे अपनी बात साबित कर सकें। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि कानून को अपना काम करना चाहिए। अगर कोई यह दावा करता है कि उसके पास छिपाने को कुछ नहीं है, तो मैं समझता हूं कि उसे आगे आकर जांच में सहयोग करना चाहिए ताकि वे अपनी बात की पुष्टि कर सकें।’’
सिंह से आप विधायक की गिरफ्तारी और उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इसकी तुलना आपातकाल से किए जाने संबंधी टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया था।