आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली में AAP सरकार गिराने के लिए बीजेपी द्वारा AAP विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये के ऑफर दिए गए थे। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी के ऑफर वाली कॉल का सबूत भी उनके पास मौजूद है। वहीं अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया है।

केजरीवाल खुद फोन करवाते

AAP के आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के दावे करने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “उन्हें फोन करने के लिए अपने ही कार्यकर्ता मिलते हैं। उनके दावों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता। लोग दिल्ली सरकार की शराब नीति पर आम आदमी पार्टी से कुछ जवाब चाहते हैं, जिससे दिल्ली सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।”

परवेश वर्मा ने आगे कहा, “दिल्ली का शिक्षा मंत्री अकेला ऐसा शिक्षा मंत्री है जो शराब मंत्री भी है, जो स्कूलों की बातें करता है और पीने की उम्र कम करके युवाओं को शराब पिलाता है। दिल्ली का शिक्षा मंत्री इतना अशिक्षित है कि कमीशन 2% से 12% कैसे हुआ? इसका जवाब ही नहीं दे पा रहा है।”

विधायकों को 5 करोड़ के ऑफर दिए गए- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी के नेताओं द्वारा AAP विधायकों को फोन किये जा रहे हैं कि आप हमारे साथ आ जाइए। 5-5 करोड़ रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहले 2014 में AAP ने ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया था। अब 2022 में फ़िर फेल करेंगे। सिसोदिया जी को सीएम बनाने का ऑफर दिया गया और सीबीआई-ईडी के केस खत्म करने का ऑफर दिया गया।”

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस, ऑपरेशन बोगस बन गया है। जो प्रयोग उन्होंने शिंदे के ऊपर किया, उसे सिसोदिया जी ने फेल कर दिया। इसीलिए पूरी बीजेपी रो रही है, विलाप कर रही है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि उनके पास बीजेपी पास का संदेश आया है। AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे।इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा था कि मुझे सीएम कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर बीजेपी को मेरा संदेश- अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं सीएम बनने नहीं आया, मेरा सपना है कि देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत नंबर एक देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं।