राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार 80 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र सरकार में राकांपा कोटे से ही मंत्री धनंजय मुंडे ने पार्टी का आयोजन किया। अब इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पवार के समर्थकों के बीच केक पाने की होड़ मच गई। लोगों ने केक लेने के लिए कोरोना के खतरे के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन नहीं किया।
बताया गया है कि शरद पवार के जन्मदिन पर परली में 81 किलो किलो का केक काटा गया था। इस मौके पर अभिनेता गोविंदा भी मौजूद थे। जैसे ही पवार केक काटने का कार्यक्रम खत्म कर निकले, वैसे ही राकांपा समर्थक केक खाने के लिए टूट पड़े। नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रत करने आगे आना पड़ा। इस दौरान हल्के बल का भी प्रयोग किया गया। भागदौड़ के दौरान कुछ बच्चे स्टेज से नीचे गिर गए। कई अन्य लोग भागने के दौरान एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकते दिखाई दिए।
#Beed VIDEO : शरद पवारांच्या वाढदिवसानिमित्त आयोजित कार्यक्रमात राडा, केक खाण्यासाठी स्टेजवर उडाली झुंबड pic.twitter.com/RpLcUPbVI2
— News18Lokmat (@News18lokmat) December 12, 2020
ं
बता दें कि शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे और जून 1991 से मार्च 1993 के बीच उन्होंने देश के रक्षा मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। शरद पवार ने पिछले साल एनसीपी-कांग्रेस का शिवसेना के साथ गठबंधन कराने में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में उनके यूपीए के अध्यक्ष बनने की चर्चा थी, हालांकि अब तक इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोनावायरस के 18 लाख 76 हजार से ज्यादा केस हैं। यह सभी राज्यों में सबसे ज्यादा हैं। यहां तक की एक्टिव केसों की संख्या में भी महाराष्ट्र 73 हजार केसों के साथ सबसे ऊपर है। फिलहाल राज्य में 48 हजार से कुछ ज्यादा लोग संक्रमण से ही जान गंवा चुके हैं। अब तक सबसे ज्यादा 3.61 लाख केस पुणे में हैं, जबकि मुंबई में 2.90 लाख मामले सामने आ चुके हैं।