पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को किए गए एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन “बन्दर” था। इंडियन एयर फाॅर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकवादियों को मारा था। इस बीच खबर है कि जैश के ठिकानों को तबाह करने वाले एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन “बंदर” रखा गया था।

केंद्र सरकार ने आज संसद में ट्रिपल तलाक बिल पेश किया। इसके बारे में बोलते हुए सपा सांसद आजम खान ने बिल का विरोध किया और कहा कि इस्‍लाम से ज्‍यादा हक महिलाओं को किसी ने नहीं दिया।  उन्होंने कहा कि इस्‍लाम में तो 1500 साल पहले ही महिलाओं को बराबरी का हक दे दिया गया था। आजम ने कहा कि जो कुरान में लिखा है इस मामले में हमारा वही स्टैंड है।

Bihar News Today, 21 june 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा में नए स्पीकर ओम बिड़ला ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उन्होंने पहले दिन ही सख्ती दिखाई। तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान मंत्री रविशंकर प्रसाद जवाब दे रहे थे, उसी दौरान कुछ कांग्रेस सांसद बातचीत कर रहे थे। तब स्पीकर ने कहा- ”अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर जी बात करने है तो बाहर गैलरी में जाकर बात कीजिए। आपका सदन है, आप गरिमा बनाकर रखें।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में जल समस्या कई मुद्दों से पीएम को अवगत कराया।या।

 

 

Live Blog

19:12 (IST)21 Jun 2019
VIDEO: लखनऊ में वकील की दबंगई आई सामने, बिना हेलमेट बाइक चलाने पर रोका तो ट्रैफिक पुलिस से की बदसलूकी

मामला थाना हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित बैकुंठ धाम का है जहां बिना हेलमेट बाइक चलाने से रोकने पर एक वकील ने यातायात पुलिस कर्मी से बतमीजी की और वर्दी उतरवाने की दी धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि SSP के आदेश के बाद चचेकिंग लाई जा रही थी।

18:22 (IST)21 Jun 2019
हरियाणा: AN32 दुर्घटना में शहीद एयरक्राफ्टमैन पंकज सांगवान  को दी गई अंतिम विदाई 

अरुणाचल प्रदेश में बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुए लापता विमान AN32 में शहीद हुए एयरक्राफ्टमैन पंकज सांगवान का आज अंतिम संस्कार किया गया। 

18:19 (IST)21 Jun 2019
सिक्किम में भारी बारिश और बादल फटने से फंसे थे 400 से ज्यादा पर्यटक, चार दिन बाद सभी निकाला गया बाहर

सिक्किम में भारी बारिश और बादल फटने से यहां 427 के करीब पर्यटक फंस गए थे। जिन्हें गुरुवार को चार दिन बाद बाहर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि पर्यटक चार दिनों से बारिश और सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण फंसे हुए थे। फिलहाल अब इस सभी 427 पर्यटकों को गंगटोक लाया जा रहा है।

17:45 (IST)21 Jun 2019
शहीद जवान को BJD के झंडे में रखा तो पार्टी हुई सख्त, कहा- निंदनीय है घटना

कश्मीर के पुलवामा में 18 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान अजित कुमार साहू को बीजेडी के झंडे में लपेटे जाने की पार्टी ने निंदा की है। बीजेडी ने बयान जारी कर कहा कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। यह घटना काफी निंदनीय है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढकर उसके खिलाफ करवाई किया जाएगा।

17:37 (IST)21 Jun 2019
LAC के पास भारतीय और चीनी सैनिकों ने साथ मिलकर किया योग

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पूर्वी सीमा पर चीन के 70 जवान और 30  नागरिकों ने सिक्किम के नाथूला और अरुणाचल प्रदेश के बुमला वाचा-डामई में भारतीय सैनिको के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। बता दें कि भारतीय आर्मी ने जॉइंट योग सत्र का आयोजन किया था। 

17:03 (IST)21 Jun 2019
आप राजनीती कब छोड़ेंगे ? सिद्धू के लिए लोगों ने लगाए पोस्टर

पंजाब के मोहाली में लोगों ने जगह -जगह पर सिद्धू के लिए पोस्टर लगाया है। पोस्टर के जरिए पूछा गया है की आप राजनीती कब छोड़ेंगे? अब अपने शब्दों पर अमल करने का समय आ गया है। हम आपके त्यागपत्र का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हारेंगे तो मैं राजनीती छोड़ दूंगा। 

16:15 (IST)21 Jun 2019
जीएसटी पर 35 वीं काउन्सिल की बैठक शुरू

नईदिल्ली में गुड्स एंड सर्विस टैक्स की 35 वीं कौंसिल की बैठक की शुरुआत हुई। बता दें की बैठक का अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही है।

16:06 (IST)21 Jun 2019
मराठी समुदाय के छात्रों को पीजी मेडिकल कोर्स में मिलेगा 16% आरक्षण

महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदन ने SEBC में एक संसोधन पास किया है, जिसके मुताबिक मराठी समुदाय के छात्रों को पिजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 17% आरक्षण दिया जाएगा

15:53 (IST)21 Jun 2019
जैश के ठिकानों को तबाह करने वाले एयर स्ट्राइक का नाम था ऑपरेशन "बंदर"

पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को किया गया एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन "बन्दर" था। बता दें कि इंडियन एयर फाॅर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था जिसमें करीब 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई थी।

15:35 (IST)21 Jun 2019
राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की घोषणा: भाजपा सांसद PICU बनाने के लिए करेंगे 25 लाख रुपये दान

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यह घोषणा की है कि बिहार बीजेपी के सभी 17 सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सदर अस्पतालों में PICU बनाने के लिए 25 लाख रुपए दान करेंगे।

15:28 (IST)21 Jun 2019
एलजेपी सुप्रीमो रामविलास ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन

केन्द्रीय मंत्री एवं एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए पर्चा भरा है। बिहार विधानसभा में नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी थे मौजूद। बता दें रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी।

15:18 (IST)21 Jun 2019
इसमें कोई शक नहीं कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे : एचडी देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे। उन्होंने हमें पांच साल समर्थन देने की बात कही थी। अब उनका रवैया देखिए। बाद में अपने बातों को बदलते हुए उन्होंने कहा की यह मैंने स्थानीय चुनाव के बारे में बोला था।

14:50 (IST)21 Jun 2019
सपा सांसद आजम खान ने भी बिल का विरोध किया

सपा सांसद आजम खान ने बिल का विरोध किया है।  उनका कहा कि इस्‍लाम से ज्‍यादा हक महिलाओं को किसी ने नहीं दिया।  उन्होंने कहा कि इस्‍लाम में तो 1500 साल पहले ही महिलाओं को बराबरी का हक दे दिया गया था।

14:28 (IST)21 Jun 2019
लोकसभा में कांग्रेस ने महिला विरोधी फैसला लिया है : रविशंकर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कांग्रेस द्वारा ट्रिपल तलाक के प्रस्ताव का विरोध किए जाने पर कहा कि जिस पार्टी के नेता सोनिया गांधी जैसी महिला हैं वह पार्टी लोकसभा में महिला विरोधी मोर्चा के साथ जा रही है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

14:26 (IST)21 Jun 2019
पूरे देश में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक जगहों पर करीब 60 लाख लोगों ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक जगहों पर करीब 60 लाख लोगों ने योगाभ्यास किया है। इस योगाभ्यास को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

14:17 (IST)21 Jun 2019
हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो भाई, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई इलाके में दो सगे भाई हाईटेंशन तार की चपेट आ गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है। उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।

14:15 (IST)21 Jun 2019
लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में संसद भवन परिसर में मनाया गया योग दिवस

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में शुक्रवार को संसद भवन परिसर में योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बिरला ने सफेद रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था। संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए ।

14:01 (IST)21 Jun 2019
कोर्ट ने खाली सीटें भरने के लिए काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ाने से किया इनकार

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को डीम्ड विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्रातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम की खाली पड़ी 603 सीटें भरने के लिए काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया।

13:50 (IST)21 Jun 2019
कालेश्वरम लिफ़्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट तेलंगाना के लोगों के लिए एक सौगात : सीएम फडनवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि कालेश्वरम लिफ़्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र कि जनता की ओर से तेलंगाना वासियों के लिए एक सौगात है। तेलंगाना ने इसे रिकॉर्ड स्पीड से पूरा किया है जिससे तेलंगाना का स्वरूप बदल जाएगा।

13:38 (IST)21 Jun 2019
केदारनाथ में मनाया गया योग दिवस

उत्तराखंड के केदारनाथ में भी योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने केदारनाथ मंदिर के मुख्यद्वार पर योग किया। 

13:29 (IST)21 Jun 2019
ट्रिपल तलाक पर बोले ओवैसी : केरल के हिंदू महिलाओं के हित का रक्षा क्यों नहीं

लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के द्वारा ट्रिपल तलाक पर बिल पेश किए जाने के बाद एआईएमआईएम सुप्रीमो व सांसद ओवैसी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सबरीमाला पर अपना रुख स्पष्ट करे सरकार। केरल के हिंदू महिलाओं के हितों का रक्षा कौन करेगा ?

13:18 (IST)21 Jun 2019
लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना, कानून बनाना हमारा कर्त्तव्य : रविशंकर

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक पर बिल पेश करने के बाद कहा कि लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है और कानून बनाना हमारा कर्त्तव्य है। यह कानून ट्रिपल तलाक पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए है।

13:07 (IST)21 Jun 2019
हम मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करेंगे : रविशंकर प्रसाद

लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल के प्रस्ताव का शशि थरूर द्वारा विरोध किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन में कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करेंगे। यह बिल महिलाओं को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए पेश किया गया है।

12:59 (IST)21 Jun 2019
शशि थरूर ने ट्रिपल तलाक बिल के प्रस्ताव का किया विरोध

त्रिवेंद्रम से सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

12:44 (IST)21 Jun 2019
ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में हुआ पेश

लोकसभा के संसद सत्र में तीन तलाक पर बिल पेश हुआ। बटे दें कि इसके पूर्व भी मोदी सर्कार तीन तलाक पर बिल पेश कर चुकी है।

12:34 (IST)21 Jun 2019
NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट में पेश होने से दी छूट

बीजेपी सांसद व मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को NIA की विशेष अदालत ने कोर्ट में आने से छूट दी है। बता दें कि साध्वी ने संसद सत्र के चालु होने की वजह से कोर्ट में प्रस्तुत होने से छूट मांगा था।

12:12 (IST)21 Jun 2019
नक्सल प्रभावित इलाकों में CRPF के जवानों ने किया योग 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में CRPF के जवानों ने योग किया।बता दें कि CRPF के 74 वें बटालियन के जवानों  ने 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नक्सल प्रभावित सुकमा के डोरनपाल इलाके में योग किया। 

11:55 (IST)21 Jun 2019
इंडियन आर्मी की डॉग यूनिट ने भी किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना के डॉग यूनिट ने भी योग किया है। बता दें कि शुक्रवार 21 जून को 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 

11:48 (IST)21 Jun 2019
सुप्रीम कोर्ट की डीम्ड यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट कॉलेजों को खाली सीट भरने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने डीम्ड यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट कॉलेजों को PG मेडिकल और डेंटल कोर्स में खाली सीटों को भरने के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल को बढ़ने की अनुमति देने से इंकार किया है।

11:41 (IST)21 Jun 2019
योग का धर्म से कोई संबंध नहीं, कुछ लोग इसे धर्म से जोड़कर जनता को बरगला रहे - केरल सीएम

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने त्रिवेंद्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित एक योग के कार्यक्रम में कहा कि योग के धर्म से कोई संबंध नहीं है। कुछ लोग योग को धर्म से जुड़ा बताकर जनता को बरगला रहे हैं। योग के किसी भी मुद्रा का धर्म से वास्ता नहीं है।

11:12 (IST)21 Jun 2019
AAP राज्यसभा में उठाएगी दिल्ली में बढ़ते अपराध का मुद्दा

आम आदमी पार्टी दिल्ली में बढ़ते अपराध का मुद्दा राज्यसभा में उठाएगी। सांसद संजय सिंह ने शून्य काल में चर्चा कराने की मांग की है।

11:06 (IST)21 Jun 2019
उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने लाल किले पर किया योग

भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली में लाल किले पर योग किया। बता दें कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित एक कार्यक्रम में योग कार्यक्रम शिरकत की।

10:57 (IST)21 Jun 2019
इंडियन एयर फाॅर्स के वेस्टर्न कमांड ने अपने योगा सत्र क्लाइमेट एक्शन को किया समर्पित 

शुक्रवार को दिल्ली में इंडियन एयर फाॅर्स के वेस्टर्न कमांड ने अपने योगा सत्र को क्लाइमेट एक्शन को समर्पित किया। बता दें कि 500 से ज्यादा जवानों ने अपने परिजनों के साथ विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया।

10:23 (IST)21 Jun 2019
आईटीबीपी के जवानों ने भारत-चीन सीमा पर किया योग

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने भारत-चीन सीमा पर योग किया। बता दें कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

10:14 (IST)21 Jun 2019
सबरीमाला मुद्दे पर पेश होगा एक बिल

कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन आज संसद में सबरीमाला मुद्दे पर एक निजी सदस्य विधेयक पेश करेंगे।

10:14 (IST)21 Jun 2019
सबरीमाला मुद्दे पर पेश होगा एक बिल

कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन आज संसद में सबरीमाला मुद्दे पर एक निजी सदस्य विधेयक पेश करेंगे।

10:12 (IST)21 Jun 2019
घोड़ों पर बैठकर किया योगाभ्यास

हरियाणा: सीमा सुरक्षा बल की घुड़सवार टीम ने गुरुग्राम के बीएसएफ कैंप में घोड़ों पर बैठकर योगाभ्यास किया।

10:11 (IST)21 Jun 2019
आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश करेगी सरकार

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज संसद सत्र के दौरान तीन तलाक पर सरकार बिल पेश करेगी।

09:21 (IST)21 Jun 2019
IAF AN-32: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन 13 जवानों को दी श्रद्धांजलि

अरुणाचल प्रदेश में IAF AN-32 हादसे में शहीद हुए 13 जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी। वह विमान 3 जून को लापता हो गया था।

08:56 (IST)21 Jun 2019
राष्ट्रपति ने कहा- खुशी है कि पिछले साल की तरह, इस वर्ष भी हम योग दिवस मना रहे हैं

दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि 2015 से योग दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में मनाया जा रहा है। मुझे खुशी है कि पिछले साल की तरह, इस वर्ष भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं। यह सिर्फ एक घटना नहीं है, यह योग को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का एक तरीका है