पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को किए गए एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन “बन्दर” था। इंडियन एयर फाॅर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकवादियों को मारा था। इस बीच खबर है कि जैश के ठिकानों को तबाह करने वाले एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन “बंदर” रखा गया था।
केंद्र सरकार ने आज संसद में ट्रिपल तलाक बिल पेश किया। इसके बारे में बोलते हुए सपा सांसद आजम खान ने बिल का विरोध किया और कहा कि इस्लाम से ज्यादा हक महिलाओं को किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो 1500 साल पहले ही महिलाओं को बराबरी का हक दे दिया गया था। आजम ने कहा कि जो कुरान में लिखा है इस मामले में हमारा वही स्टैंड है।
Bihar News Today, 21 june 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा में नए स्पीकर ओम बिड़ला ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को उन्होंने पहले दिन ही सख्ती दिखाई। तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान मंत्री रविशंकर प्रसाद जवाब दे रहे थे, उसी दौरान कुछ कांग्रेस सांसद बातचीत कर रहे थे। तब स्पीकर ने कहा- ”अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर जी बात करने है तो बाहर गैलरी में जाकर बात कीजिए। आपका सदन है, आप गरिमा बनाकर रखें।”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में जल समस्या कई मुद्दों से पीएम को अवगत कराया।या।
मामला थाना हज़रतगंज क्षेत्र में स्थित बैकुंठ धाम का है जहां बिना हेलमेट बाइक चलाने से रोकने पर एक वकील ने यातायात पुलिस कर्मी से बतमीजी की और वर्दी उतरवाने की दी धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि SSP के आदेश के बाद चचेकिंग लाई जा रही थी।
अरुणाचल प्रदेश में बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुए लापता विमान AN32 में शहीद हुए एयरक्राफ्टमैन पंकज सांगवान का आज अंतिम संस्कार किया गया।
सिक्किम में भारी बारिश और बादल फटने से यहां 427 के करीब पर्यटक फंस गए थे। जिन्हें गुरुवार को चार दिन बाद बाहर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि पर्यटक चार दिनों से बारिश और सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण फंसे हुए थे। फिलहाल अब इस सभी 427 पर्यटकों को गंगटोक लाया जा रहा है।
कश्मीर के पुलवामा में 18 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान अजित कुमार साहू को बीजेडी के झंडे में लपेटे जाने की पार्टी ने निंदा की है। बीजेडी ने बयान जारी कर कहा कि हम शहीदों का सम्मान करते हैं। यह घटना काफी निंदनीय है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढकर उसके खिलाफ करवाई किया जाएगा।
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पूर्वी सीमा पर चीन के 70 जवान और 30 नागरिकों ने सिक्किम के नाथूला और अरुणाचल प्रदेश के बुमला वाचा-डामई में भारतीय सैनिको के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। बता दें कि भारतीय आर्मी ने जॉइंट योग सत्र का आयोजन किया था।
पंजाब के मोहाली में लोगों ने जगह -जगह पर सिद्धू के लिए पोस्टर लगाया है। पोस्टर के जरिए पूछा गया है की आप राजनीती कब छोड़ेंगे? अब अपने शब्दों पर अमल करने का समय आ गया है। हम आपके त्यागपत्र का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से हारेंगे तो मैं राजनीती छोड़ दूंगा।
नईदिल्ली में गुड्स एंड सर्विस टैक्स की 35 वीं कौंसिल की बैठक की शुरुआत हुई। बता दें की बैठक का अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा के दोनों सदन ने SEBC में एक संसोधन पास किया है, जिसके मुताबिक मराठी समुदाय के छात्रों को पिजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को 17% आरक्षण दिया जाएगा
पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को किया गया एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन "बन्दर" था। बता दें कि इंडियन एयर फाॅर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था जिसमें करीब 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई थी।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज यह घोषणा की है कि बिहार बीजेपी के सभी 17 सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सदर अस्पतालों में PICU बनाने के लिए 25 लाख रुपए दान करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री एवं एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा के लिए पर्चा भरा है। बिहार विधानसभा में नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी थे मौजूद। बता दें रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव होंगे। उन्होंने हमें पांच साल समर्थन देने की बात कही थी। अब उनका रवैया देखिए। बाद में अपने बातों को बदलते हुए उन्होंने कहा की यह मैंने स्थानीय चुनाव के बारे में बोला था।
सपा सांसद आजम खान ने बिल का विरोध किया है। उनका कहा कि इस्लाम से ज्यादा हक महिलाओं को किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तो 1500 साल पहले ही महिलाओं को बराबरी का हक दे दिया गया था।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कांग्रेस द्वारा ट्रिपल तलाक के प्रस्ताव का विरोध किए जाने पर कहा कि जिस पार्टी के नेता सोनिया गांधी जैसी महिला हैं वह पार्टी लोकसभा में महिला विरोधी मोर्चा के साथ जा रही है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक जगहों पर करीब 60 लाख लोगों ने योगाभ्यास किया है। इस योगाभ्यास को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई इलाके में दो सगे भाई हाईटेंशन तार की चपेट आ गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है। उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में शुक्रवार को संसद भवन परिसर में योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बिरला ने सफेद रंग का ट्रैक सूट पहन रखा था। संसद भवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह सात से आठ बजे के बीच योगासान किए गए ।
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को डीम्ड विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्रातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम की खाली पड़ी 603 सीटें भरने के लिए काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि कालेश्वरम लिफ़्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र कि जनता की ओर से तेलंगाना वासियों के लिए एक सौगात है। तेलंगाना ने इसे रिकॉर्ड स्पीड से पूरा किया है जिससे तेलंगाना का स्वरूप बदल जाएगा।
उत्तराखंड के केदारनाथ में भी योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने केदारनाथ मंदिर के मुख्यद्वार पर योग किया।
लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के द्वारा ट्रिपल तलाक पर बिल पेश किए जाने के बाद एआईएमआईएम सुप्रीमो व सांसद ओवैसी ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सबरीमाला पर अपना रुख स्पष्ट करे सरकार। केरल के हिंदू महिलाओं के हितों का रक्षा कौन करेगा ?
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक पर बिल पेश करने के बाद कहा कि लोगों ने हमें कानून बनाने के लिए चुना है और कानून बनाना हमारा कर्त्तव्य है। यह कानून ट्रिपल तलाक पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए है।
लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल के प्रस्ताव का शशि थरूर द्वारा विरोध किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन में कहा कि हम मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करेंगे। यह बिल महिलाओं को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए पेश किया गया है।
त्रिवेंद्रम से सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
लोकसभा के संसद सत्र में तीन तलाक पर बिल पेश हुआ। बटे दें कि इसके पूर्व भी मोदी सर्कार तीन तलाक पर बिल पेश कर चुकी है।
बीजेपी सांसद व मालेगांव धमाके की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को NIA की विशेष अदालत ने कोर्ट में आने से छूट दी है। बता दें कि साध्वी ने संसद सत्र के चालु होने की वजह से कोर्ट में प्रस्तुत होने से छूट मांगा था।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में CRPF के जवानों ने योग किया।बता दें कि CRPF के 74 वें बटालियन के जवानों ने 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नक्सल प्रभावित सुकमा के डोरनपाल इलाके में योग किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय सेना के डॉग यूनिट ने भी योग किया है। बता दें कि शुक्रवार 21 जून को 5 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने डीम्ड यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट कॉलेजों को PG मेडिकल और डेंटल कोर्स में खाली सीटों को भरने के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल को बढ़ने की अनुमति देने से इंकार किया है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने त्रिवेंद्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित एक योग के कार्यक्रम में कहा कि योग के धर्म से कोई संबंध नहीं है। कुछ लोग योग को धर्म से जुड़ा बताकर जनता को बरगला रहे हैं। योग के किसी भी मुद्रा का धर्म से वास्ता नहीं है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली में बढ़ते अपराध का मुद्दा राज्यसभा में उठाएगी। सांसद संजय सिंह ने शून्य काल में चर्चा कराने की मांग की है।
भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दिल्ली में लाल किले पर योग किया। बता दें कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित एक कार्यक्रम में योग कार्यक्रम शिरकत की।
शुक्रवार को दिल्ली में इंडियन एयर फाॅर्स के वेस्टर्न कमांड ने अपने योगा सत्र को क्लाइमेट एक्शन को समर्पित किया। बता दें कि 500 से ज्यादा जवानों ने अपने परिजनों के साथ विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने भारत-चीन सीमा पर योग किया। बता दें कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन आज संसद में सबरीमाला मुद्दे पर एक निजी सदस्य विधेयक पेश करेंगे।
कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन आज संसद में सबरीमाला मुद्दे पर एक निजी सदस्य विधेयक पेश करेंगे।
हरियाणा: सीमा सुरक्षा बल की घुड़सवार टीम ने गुरुग्राम के बीएसएफ कैंप में घोड़ों पर बैठकर योगाभ्यास किया।
मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज संसद सत्र के दौरान तीन तलाक पर सरकार बिल पेश करेगी।
अरुणाचल प्रदेश में IAF AN-32 हादसे में शहीद हुए 13 जवानों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी। वह विमान 3 जून को लापता हो गया था।
दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि 2015 से योग दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में मनाया जा रहा है। मुझे खुशी है कि पिछले साल की तरह, इस वर्ष भी हम यहां योग दिवस मना रहे हैं। यह सिर्फ एक घटना नहीं है, यह योग को हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का एक तरीका है