Lok Sabha Election 2019 के लिए दिल्ली में रोड शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला मोती नगर इलाके का है।
अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हजरत मीर इमामुद्दीन दरगाह में प्रार्थना की। वे इन दिनों अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार में जुटी हैं। राहुल का मुकाबला यहां स्मृति ईरानी से है।
Lok Sabha Election 2019 के लिए अमेठी में जनसभा करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘पहली बार अमेठी को देखकर लग रहा है कि यहां का विकास भी संभव है। कई सालों तक गांधी परिवार के सदस्यों को प्रतिनिधि बनाने के बावजूद यहां के कुछ गांवों में बिजली तक नहीं थी। उन्हें मोदी जी के आने के बाद बिजली मिली।’
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के डीआईजी ऑपरेशन प्रदीप कुमार राणा ने कहा चक्रवाती तूफान फानी अब कमजोर पड़ रहा है। अब यह बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को फतेहपुर की जनसभा में कहा कि देश को चौबीस घंटे में 18 घंटे काम करने वाला पीएम मिला है। वहीं सामने राहुल बाबा देश में तापमान (गर्मी) बढ़ता है तो छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं और यहां उनकी मां ढूंढती रह जाती हैं कि बेटवा कहां चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बुआ-भतीजा, राहुल बाबा की टोली है। इन लोगों ने जातिवाद की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं किया।
कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अन्नपूर्णा मंदिर से वापस घर की तरफ जा रहे थे। तभी तिर्वा क्षेत्र के गंदनापुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 17 लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है। ट्रॉली में सवार लोगों ने बताया, 'हम लोग बेटे का मुंडन कराकर अन्नपूर्णा देवी मंदिर से वापस लौट रहे थे।'
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने एक जनसभा के दौरान कहा, "मैं एक चीज आपसे कहना चाहता हूं, किसी से डरने की जरुरत नहीं हैं। मैं खड़ा हूं यहां पर, मैं संजय गांधी का लड़का हूं। मैं इन लोगों से जूते खुलवाता हूं।"
अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हजरत मीर इमामुद्दीन दरगाह में प्रार्थना की।
मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना पर एक रिपोर्ट जारी की है।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकियों से अपील करते हुए कहा, 'मैं आतंकियों से अपील करती हूं कि रमजान का महीना पूजा और प्रार्थना करने का होता है। उन्हें इस दौरान कोई हमला नहीं करना चाहिए।'
Lok Sabha Election 2019 के लिए शनिवार (04 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के चुनाव चिह्न का जिक्र करते हुए निशाना साधा।
deleting_message
झारखंडः रामगढ़ में ट्रेन की तरह दिखने वाला पोलिंग स्टेशन तैयार किया गया है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले इस मतदान केंद्र पर 6 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा। यह केंद्र लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में अमेठी में रोड शो किया। स्मृति अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
West Bengal: बांग्लादेश सीमा से सटे बनगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शांतनु ठाकुर सड़क हादसे के शिकार हो गए। जुगालिया के पास उनकी कार टकरा गई। इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
'लॉटरी किंग' के नाम से मशहूर मार्टिन सैंटियागो के करीब 70 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये कार्रवाई कोयंबटूर, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में की है। विभाग को अवैध रूप से रखे गए करीब 595 करोड़ रुपए मिले हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत अच्छे मैनेजमेंट के साथ चुनाव प्रचार किया है। इसी के चले प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह राजस्थान पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक-एक दिन में तीन-तीन रैलियां कर रहे हैं जो बताता है कि अब वो नर्वस हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा कर रहे हैं। उन्होंने यहां संबोधन करते हुए कहा, 'कांग्रेस के नेता समाजवादी पार्टी के मंचों पर जा रहे हैं। एसपी ने गठबंधन के बहाने मायावती का फायदा उठा लिया।'
मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोग गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं। 45 वर्षीय एक शख्स ने कहा, 'गांव में पानी की बहुत समस्या है। लोग काम के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। गंदा पानी पीना पड़ रहा है, न बीजेपी सुन रही है और न कांग्रेस।'
मध्य प्रदेशः इंदौर विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर गजानन पाटीदार के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा। बड़ी मात्रा में कैश, सोना, चांदी, कारें और संपत्तियों के कागजात जब्त किए गए। नौ ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
MeToo में लगे आरोपों के बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। उन्हें पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे के संदर्भ में बुलाया गया था। दोनों के बयान दर्ज होंगे।
नोएडा में शनिवार (04 मई) को एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कैलाश अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। हादसा सेक्टर 85 के पास हुआ। बस मदरसन कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी।
अमेरिका के फ्लोरिडा में 136 यात्रियों से भरा एक विमान रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा। यह हादसा हडसन नदी में हुआ। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्यूबा से आए विमान की लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा। हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737 था।
Maharashtra: ठाणे के पाटलीपाड़ा स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग बुझाने के लिए मशक्कत जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं।
फानी से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बातचीत की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने केंद्र से पूरी मदद का आश्वासन दिया और कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी चक्रवात प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है।