कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने असम में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी विकास योजनाओं को ‘‘रोकने’’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार (6 अप्रैल) को आरोप लगाया और कहा कि इससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है। आजाद ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘भौगोलिक रूप से असम एक कठिन स्थान है। इसलिए यहां सामान्य रूप से कोई निवेश नहीं आता। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार ने असम और पूर्वोत्तर को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करते हुए विशेष योजना की शुरुआत की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर औद्योगिक और निवेश संवर्धन नीति के कारण निवेश आने लगे थे और लोगों को रोजगार मिल रहे थे। लेकिन मोदी जी ने इस नीति को रोक दिया और कहा कि वह गलत नीति थी। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि उद्योग को बढ़ावा देना और रोजगार मुहैया कराना किस प्रकार गलत नीति हो सकती है।’’

आजाद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ‘‘असम विरोधी, जनविरोधी और पूर्वोत्तर विरोधी’’ नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि वे विकास के लिए कांग्रेस सरकार को जारी रखने के पक्ष में मतदान करें।’’ आजाद ने दावा किया कि मनरेगा से 13 करोड़ से ज्यादा परिवारों के करीब 65 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी इस योजना को खत्म कर रहे हैं। हमने जो भी लोकोन्मुखी योजना शुरू की थी, भाजपा उन सबको वापस ले रही है।’’