मोदी सरकार की तरफ से तीन नए स्टोशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इसका शुभारंभ रेल मंत्री की तरफ से शुक्रवार (20 मई) को 3 बजे रेल भवन, दिल्ली के कॉन्फ्रेंस हाल से किया जाएगा।
जिन स्टेशनों को इसबार यह सुविधा की गई है उसमें पटना, विशाखापत्तनम और रांची शामिल हैं। ऐसे करें फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल-
Read Also: Google ने देश के इन 5 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया फ्री WiFi

1.अपने फोन के वाई-फाई कनैक्शन को ऑन करें।
2.उसमें Railwire नाम का नेटवर्क आएगा। उसे सिलेक्ट करें।
3.इसके बाद वह आपका मोबाइल नंबर पूछेगा। मोबाइल नंबर डालने पर एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड आपके डाले गए नंबर पर आएगा। फिर वह पासवर्ड बोली गई जगह पर टाइप कर दें।
4.फिर आपका वाई-फाई शुरू हो जाएगा।
5.इसकी मदद से आप 30 मिनट तक फ्री वाई-फाई चला सकते हैं। सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसकी स्पीड भी बेहतर है।