PM Modi Speech Big Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को ‘दिल्ली पर आपदा’ करार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जिन विभागों में ‘आपदा’ का ज्यादा दखल नहीं है, वहां तेजी से काम हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि ‘आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’। आइए आपको बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें:

1) पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अन्ना हजारे को आगे करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में झोंक दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, मरीजों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे लेकिन ये आप – आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है।

2) दिल्ली में इतने सारे हाईवे बन रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, ये भी इसलिए बन पा रहे हैं क्योंकि इसमें ‘आपदा’ का दखल नहीं है। आपदा वाले दिल्ली को सिर्फ समस्याएं दे सकते हैं, वहीं बीजेपी के लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटी है।

केजरीवाल पर बिना नाम लिए किया प्रहार

3) पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, “बेशर्मी देखिए, लाज-शर्म का नामों निशान नहीं… ये कैसी आपदा, ये कह रहे हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलते, अरे वोट नहीं मिलेंगे को क्या यमुना को बेहाल छोड़ देंगे। यमुना जी की सफाई नहीं होगी तो दिल्ली को पीने का पानी कैसे मिलेगा। इन लोगों की करतूतों की वजह से ही आज दिल्ली वालों को पीने का गंदा पानी मिलता है। इस आपदा ने दिल्ली वालों को जीवन को टैंकर वालों के हवाले कर दिया है। ये आपदा वाले रहेंगे तो दिल्ली को भविष्य में और भी विकराल स्थिति की तरफ ले जाएंगे।”

Delhi Elections: ‘मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था’, अरविंद केजरीवाल पर इशारों ही इशारों में पीएम मोदी ने कसा तंज

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपदा सरकारको दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।”

5) उन्होंने कहा कि साल 2025 दिल्ली में सुशासन की नई धारा तय करेगा। ये साल राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम, मेरे लिए दिल्ली वासी प्रथम के भाव को सशक्त करेगा। ये साल दिल्ली में राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण की नई राजनीति का शुभारंभ करेगा।