पठानकोट हमले में पाकिस्तानी दल को जांच की अनुमति देने के मामले में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘भारत माता’ के साथ धोखा बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें। इससे भी एक कदम आगे जाकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने नरेंद्र मोदी की तुलना आइएसआइ एजंट से कर डाली।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, 65 साल के इतिहास में किसी पीएम ने पाक के सामने इस तरह से घुटने नहीं टेके जैसे मोदी ने। मोदी इतिहास में पहले पीएम हैं जिन्होंने आइएसआइ को क्लीनचीट दी। केजरीवाल ने मोदी से सवाल किए कि नवाज शरीफ से उनकी क्या डील हुई कि उन्होंने आतंकी हमला करने वालों को ही जांच करने के लिए बुला लिया, वे इस देश को बताएं। उन्होंने कहा कि यह सवाल 120 करोड़ लोगों का सवाल है कि पाक को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कहने वाले की आज क्या मजबूरी है कि पाकिस्तानी जेआइटी को पठानकोट बेस का दौरा करने की अनुमति दी गई और उसने इस मसले पर एनआइए से बातचीत की।
घटनाक्रम की याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को नवाज शरीफ को जन्मदिन की मुबारकबाद देने पाकिस्तान जाते हैं और दो जनवरी को पठानकोट हमला होता है। केजरीवाल ने सवाल किया, आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या गुफ्तगू हुई, यह सारा देश जानना चाहता है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी माफी मांगें और बताएं कि क्या डील हुई है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा-आरएसएस के अंदर देशभक्त बचा है तो उन्हें भी सवाल करना चाहिए। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि देश की विदेश नीति पूरी तरह से विफल रही है पर उसका कारण नहीं समझ आ रहा।
उधर अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना आइएसआइ एजंट से की। मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर सवाल किया, क्या एक आइएसआइ एजंट अभी हमारा प्रधानमंत्री है? जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रविरोधी ताकतों के सामने घुटने टेक रहे हैं, वह काफी गंभीर मसला है। एक दूसरे ट्वीट में शायरी के अंदाज में भी कपिल ने अपनी यह बात दोहराई: कहनी है एक बात जरा सी मुल्क के पहरेदारों से, संभल के रहना अपने घर में छिपे हुए गद्दारों से। माइक्रोब्लागिंग साइट पर एक और टिप्पणी के जरिए मिश्रा ने कहा कि अगर मोदी जी पाकिस्तान के जाल में फंस गए और उनसे गलती हो गई तो माफी मांग लें देश से और अगर जानते-बूझते ऐसा किया है तो नीयत पर सवाल उठेंगे। कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि आइएसआइ की रिपोर्ट से जो देश का अपमान हुआ है उससे खून खौल रहा है।
केजरीवाल ने कपिल मिश्रा की टिप्पणियों पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश नाराज है, पूरे देश का खून खौल रहा है, लोगों का गुस्सा अलग-अलग तरीके से निकल रहा है, प्रधानमंत्री राष्ट्र से माफी मांगें।
पठानकोट मामले में आइएसआइ की रिपोर्ट की खबर के बीच मंगलवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी नेताओं ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सबसे पहले केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा: मुंह में राम बगल में छुरी। भाजपा-आरएसएस वाले मुंह से भारत माता की जय बोलते हैं और आइएसआइ को बुलाकर भारत माता की पीठ पर छुरा भोंक देते हैं। पार्टी के एक और नेता आशुतोष ने ट्वीट किया: वाह रे मोदी जी, या तो आपको विदेश नीति की समझ नहीं है या आप पाकिस्तान के हाथ बिक चुके हैं।
