Nagpur News: संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद से भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। नितिन गडकरी ने शनिवार (27 अगस्त) को नागपुर में उद्यमियों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने एक वाकए का जिक्र किया। गडकरी ने बताया कि जब वह छात्र नेता थे, तब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था। गडकरी ने कहा, “मैंने श्रीकांत से कहा कि मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा, लेकिन कांग्रेस ज्वाइन नहीं करूंगा क्योंकि मुझे कांग्रेस की विचारधारा पसंद नहीं है।”

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

गडकरी ने पार्टी के फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संकेत दिया है कि वह भाजपा में बने रहेंगे और कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है। गडकरी अपने गृह नगर नागपुर में एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उगते सूरज की पूजा न करें: गडकरी

गडकरी ने कॉरपोरेट इवेंट में कहा, ‘अच्छे और बुरे दोनों दिनों में व्यापार करते हुए सभी को हमेशा मानवीय रिश्तों को विकसित करना चाहिए। एक बार जब आप किसी का हाथ पकड़ लें, तो उसे न छोड़ें। उन्होंने कहा कि उगते सूरज की पूजा न करें।’ उन्होंने जिचकर के कांग्रेस में शामिल होने की पेशकश को याद करते हुए कहा कि उस वक्त केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस का शासन था।

गडकरी ने कहा था- कभी-कभी राजनीति छोड़ने का मन करता

गडकरी ने हाल ही में कहा था कि उन्हें कभी-कभी राजनीति छोड़ने का मन करता था, क्योंकि जीवन के लिए और भी बहुत कुछ है। उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि आजकल राजनीति सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनने से ज्यादा सत्ता में बने रहने के बारे में है।

अगले आम चुनाम में नहीं लगाऊंगा कोई पोस्टर: गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को कहा था कि मैं अगले आम चुनाव में अपने पोस्टर भी नहीं लगाऊंगा। किसी को चाय-पानी नहीं दिया जाएगा। यदि आप मतदान करना चाहते हैं, तो मतदान करें, यदि नहीं, तो मतदान न करें। उन्होंने समझाया कि पोस्टर न लगाने या चाय या पानी न देने के बावजूद मतदाता उन्हें चुनेंगे क्योंकि उन्हें अच्छे और मेहनतकश लोगों की जरूरत है।