Kanpur Violence: देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा (SP Leader Sumaiya Rana) को लखनऊ (Lucknow) में उनके आवास पर यूपी पुलिस (UP Police) ने हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया है। सुमैया राणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की। सुमैया राणा ने अपने घर में तैनात पुलिसकर्मियों की फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘पुलिस ने आज मेरे घर को बना दिया है छावनी।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा नेता सुमैया राणा कानपुर हिंसा मामसे को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली थीं। पुलिस ने इस बात की आशंका के चलते उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया है। वो शनिवार से ही पुलिस की नजरबंदी में अपने घर में बंद हैं। आपको बता दें कि सुमैया राणा लखनऊ के कैसरबाग में सिल्वर अपार्टमेंट्स में रहती हैं, जहां भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डीबेट शो में नबी (मुहम्मद साहब) को लेकर टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद कानपुर में कुछ मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया था, जिसकी वजह से कानपुर में हिंसा हुई। इसी बात को लेकर सुमैया राणा भी लखनऊ में प्रदर्शन के लिए जाने वाली थीं।
लखनऊ में जारी किया गया था अलर्ट
इसके पहले शुक्रवार को कानपुर में मचे हंगामे के बाद शनिवार को ही लखनऊ में इस बात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। जैसे ही कानुपर में हुई हिंसा की खबरें सोशल मीडिया और टीवी न्यूज चैनल्स के माध्यम से फैलीं वैसे ही लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। जेसीपी कानून व्यवस्था ने मीडिया से बातचीत में बताया, लखनऊ में शांति का माहौल है। हर इलाके में पुलिस की गश्त हो रही है।
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड अरेस्ट
इसके पहले शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा का मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को कानपुर के नई सड़क, परेड और यतीमखाना इलाकों हिंसा भड़की थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को देर रात में कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड जफर हयात हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जफर हाशमी ने दुकानों को बंद करने और जेल भरो आंदोलन के लिए लोगों को उकसाया था।