मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोवंडी इलाके के चॉल में आग लगने से 15 दुकाने और घर जल गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शनिवार तड़के तीन बजकर करीब 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

चॉल में लगी आग

दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया, “गोवंडी के आदर्श नगर इलाके में बैंगनवाड़ी की एक चॉल में आग लगने से ग्राउंड फ्लोर पर करीब 15 छोटी दुकानों और पहली मंजिल पर कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है।”

5 घंटे में बुझाई गई आग

उन्होंने आगे बताया कि आग की चपेट में कुछ बिजली के तार, प्लास्टिक, घरेलू सामान, लकड़ी की तख्ते और अन्य चीजें भी आ गईं। अधिकारी ने आगे कहा कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों और कई बड़े टैंकरों को सेवा में लगाया गया था।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली के अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 11 की जलकर मौत

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। कई लोग फैक्ट्री में फंसे बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। इस समय मौके पर 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

आग के कारण पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ हो गया था। पास के सभी मकानों को भी खाली करवा दिया गया। घटना का वीडियो सामने आया था, उनमें आग की बड़ी लपटें दिखाई दे रही थीं।

स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि समय पर खाली पड़े प्लाट से मिट्टी और निर्माणाधीन मकान के पास से रोड़ी डालकर नालियों में फैल रहे रसायन को रोका, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

वहीं स्थानीय निवास सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नलियों में आग की लपटों को देखकर एक बार तो ऐसा लगा कि आज बचना मुश्किल है। हालांकि, इस बीच दमकल के करीब दस से अधिक वाहन पहुंच गए थे और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुट गए थे। दमकल को आने में अधिक वक्त लगा था। हादसे में जान गंवाने वाले अनिल ठाकुर अपने परिवार के साथ किराड़ी में रहते थे और पिछले चार-पांच साल से पेंट कारखाने में काम करते थे।