मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही उसमें रह रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच जान बचाने के लिए एक शख्स बालकनी की छत से लटक गया।
घटना लालबाग के अविघ्न पार्क सोसाइटी बिल्डिंग की है, जहां शुक्रवार को अचानक से आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई है, वो जान बचाने के लिए पहले बालकनी की छत से लटकता रहा, फिर उसका बैलेंस बिगड़ गया। जिससे वो फिसलकर नीचे गिर गया। इस घटना का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है।
मृत युवक की पहचान अरुण तिवारी के रूप में हुई है। केईएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 30 वर्षीय अरुण तिवारी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को दोपहर करीब 12:45 बजे अस्पताल लाया गया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Fire in a Mumbai Building
Pic courtesy: WhatsApp of residents of nearby buildings.
Praying for the safety of all#MumbaiFire #mumbai pic.twitter.com/1VxVp4GRcf— Pooja mehta (@Poojamehta001) October 22, 2021
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दक्षिण मुंबई की लग्जरी वन अविघ्न पार्क सोसाइटी में कम से कम चौदह दमकल गाड़ियां भेजी गईं। जहां दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया गया है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के तुरंत बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। मेयर ने कहा- ” घटना की खबर मिलते ही दमकल और बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए। काफी लोगों को बचा लिया गया है और प्रयास अभी भी जारी हैं। एक व्यक्ति दहशत में इमारत से गिर गया। हम यह नहीं कह सकते कि दमकल टीम बचाव में विफल रही”।
रिपोर्ट के मुताबिक आग इमारत की 19वीं मंजिल पर ही लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में चारों ओर धुंआ-धुंआ हो गया।
दो महीने के अंदर मुंबई में आग लगने की यह दूसरी घटना है। पिछले महीने बोरीवली में एक सात मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई थी। इसमें आग पर काबू पाने की कोशिश में एक दमकलकर्मी 8 से 12 फीसदी तक जल गया था।