पाकिस्तान में ऑनर किलिंग से जुड़ा एक भयावह मामला सामने आया है। बता दें कि पाकिस्तान में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों और चार पोते-पोतियों समेत अपने परिवार के सात सदस्यों को जिंदा जला दिया। आरोपी का नाम मंजूर हुसैन है और वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ जिले का रहने वाला है।
आगजनी में सात लोगों की मौत: गौरतलब है कि मंजूर के घर एक महिला ने उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी कर ली थी। जिसके चलते उसने अपने ही परिवार के सात लोगों को आग के हवाले कर दिया। मंजूर के घर में उसकी बेटियां फौजिया, बीबी और खुर्शीद अपने परिवारों के साथ रह रही थीं। इस घटना में बीबी, उसका नवजात बेटा और चार नाबालिग बच्चों समेत 7 की मौत आग में जलने से हुई है।
मंजूर और उसके बेटे को घर से भागते देखा: इस आगजनी में जिंदा बचे बीबी के पति महबूब अहमद ने अपने ससुर मंजूर हुसैन और उनके बेटे साबिर हुसैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी जानकारी में महबूब ने बताया कि, मैं व्यापार के लिए मुल्तान गया में था। जब वापस लौटा तो देखा कि घर से आग की लपटें निकल रही थीं। वहां से मैंने दो लोगों, मंजूर हुसैन और उसके बेटे साबिर हुसैन को भागते हुए देखा।
बता दें कि इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अब्दुल मजीद ने रॉयटर्स को जानकारी दी कि, “प्रेम विवाह के चलते दोनों परिवारों के बीच रंजिश थी, इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।”
प्रेम विवाह से खुश नहीं था मंजूर: वहीं पुलिस को दिए बयान में महबूब अहमद ने कहा कि 2020 में उसने और बीबी ने प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर मंजूर हुसैन काफी गुस्से में रहता था। उसे यह शादी पसंद नहीं थी। ऐसे में उसने सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग के लगभग 1000 मामले दर्ज किए जाते हैं।