Vande Bharat Express: गुजरात में आणंद के पास मंगलवार (8 नवंबर) की दोपहर सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है, जो आनंद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही थी ये हादसा शाम को लगभक 4 बजकर 37 मिनट के आस पास हुई थी।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अहमदाबाद की रहने वाली बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर कथित तौर पर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गयीं थीं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के लिए जा रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस का आणंद रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से ट्रेन के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
कई बार मवेशियों से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पिछले एक महीने में कई बार मवेशियों से टकरा चुकी है, जिसकी वजह से ट्रेन को नुकसान भी हुआ है। पिछले एक महीने में पटरियों पर मवेशियों के टकराने से तीन बार ट्रेन को नुकसान पहुंचा है। इसके पहले वंदे भारत एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जब गुजरात के वलसाड़ में एक गाय ट्रेन से टकरा गई थी जिसके बाद ट्रेन का अगला हिस्सा टूट गया था। वहीं इसके बाद 7 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर एक बार फिर से मवेशियों का झुंड आ गया था जिसके बाद हादसा हुआ था इस बार ये हादसा आणंद में हुआ था। जबकि इसके पहले दो बार मवेशी वलसाड़ में टकराए थे।
आवारा पशुओं को कंट्रोल करें, नहीं तो होगी कार्रवाईः RPF
वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर लगातार मवेशियों के साथ होने वाले हादसों के बाद आरपीएफ ने गाइडलाइन जारी की और ट्रैक के किनारे वाले गांवों को सरपंचों को पत्र लिखा। इस पत्र में आरपीएफ ने लिखा है कि लावारिस और आवारा पशुओं का रेलवे लाइन के आस-पास घूमने की इजाजत नहीं है अगर ऐसा हुआ तो इन पशुओं के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 28 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा गया है कि कई आवारा मवेशी रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते पाए जाते हैं, जिसकी वजह से मवेशियों को ट्रेनों से कुचलने की घटनाएं होती हैं। इन क्षेत्रों के सरपंचों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजा जाए।