मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि हत्या वाली रात सहनी के घर चार संदिग्ध लोग पहुंचे थे। इन चारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन सभी से पूछताछ की जा रही है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि चार में से दो को जीतन सहनी ने पैसा उधार दिया था। एक ने पैसों के लिए अपनी बाइक जीतन के पास गिरवी पर रखी थी। इसी बात को लेकर चारों बाइक को छुड़ाने की बात करने पहुंचे थे।

पुलिस की मानें तो जीतन सहनी की दो दिन पहले ही हिरासत में लिए गए संदिग्धों से कहासुनी भी हुई थी। कहासुनी के दौरान ही उन दोनों ने जीतन को धमकी भी दी थी। एसएसपी ने सीसीटीवी के आधार पर बताया कि फुटेज में दिख रहा है कि रात 10:30 बजे से 11 बजे के बीच में घर में चार लोग आए थे। चारो कुछ देर तक अंदर रहे और फिर बाहर निकले। पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। और उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का मोबाइल फोन खंगाला जा रहा है। जीतन सहनी के साथ उन सभी के पैसे लेन समेत कई बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है।

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी के पिता की हत्या बीते सोमवार की रात में हुई। जिसकी जानकारी मंगलवार को मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जबकि बिहार की राजनीति सरकार पर चौतरफा निशाना शुरू हो गया। मंगलवार की सुबह में जीतन सहनी का शव उनके कमरे में मिला। बिस्तर पर बिछी चादर पूरी तरह खून से सनी हुई थी।

जीतन हत्याकांड के लिए पटना की स्पेशल पुलिस को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जांच टीम ने तुरंत एफएसएल व डॉग स्क्वायड को सूचना दी गई। दोनों टीमों के घटना स्थल पर पहुंचते ही जांच में पुलिस जुट गई। वहीं सूत्रों की मानें तो हत्याकांड में अपराधियों के बारे में ज्यादा जानकारी पुलिस को मिल गई है। जल्दी ही घटना पर पूरा खुलासा पुलिस द्वारा किया जा सकता है।