देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्री का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश के प्रोटम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘राम ने मनुष्य के कल्याण और उस समय दैत्यों के संहार के लिए अवतार लिया था। जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा कोरोना महामारी का भी विनाश हो जाएगा।’ मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है। कोरोना महामारी को अजीबोगरीब बयान देने वाले रामेश्वर शर्मा पहले राजनेता नहीं है।

कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने कहा था कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने से ही कोरोना भागेगा। बर्क का कहना था कि अगर इस महमारी से निजात पानी है तो मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत देना चाहिए। बर्क ईद उल जुहा पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने की इजाजत देने की वकालत कर रहे थे।

इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। मंत्री ने बृहस्पतिवार सुबह मीडिया को वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। भदौरिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, कोई लक्षण नहीं थे। हल्की सी गले में खराश थी। फिर भी एहतियात के तौर पर मैंने कल उसके लिए टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे मुझे प्राप्त हुई है।’’

इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘कैबिनेट साथी भदौरिया जी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आप पूर्णतः स्वस्थ हों और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने कार्य में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में अब तक 24842 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए जा चुके हैं।