Covid-19 in India : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 2 दिनों में भारतीय हवाईअड्डों पर 39 विदेशी यात्रियों का टेस्ट कोविड पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पिछले 24 घंटों में COVID-19 संक्रमण के 188 नए मामले दर्ज किए हैं।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै हवाई अड्डे (Madurai airport) पर चीन (China) से लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी कोविड-19 संक्रमित पाई गयी है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मदुरै के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी का मंगलवार को हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। जिसके बाद दोनों कोरोना पॉज़िटिव निकली हैं। फिलहाल दोनों विरुधुनगर में होम आइसोलेशन में हैं। तमिलनाडु में 10 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 51 है।
Tamilnadu के चार हवाई अड्डों पर हो रही स्क्रीनिंग
तमिलनाडु सरकार ने चीन और अन्य देशों में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक उछाल के तुरंत बाद राज्य के चार हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग तेज कर दी थी। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन (Ma Subramanian) यहां राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में एक COVID-19 मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते हुए कहा था कि सरकार प्रकोप से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
देशभर में आए 188 नए केस
भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। भारत में
रिकवरी रेट फिलहाल 98.8 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 141 संक्रमित ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,43,483 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.14 प्रतिशत रही है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 90,529 COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है।
कोविड-19 टीकाकरण के मोर्चे पर, सरकारी आंकड़ों ने सूचित किया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.07 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण के मोर्चे पर, सरकारी आंकड़ों ने सूचित किया कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.07 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।
केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और इसके दायरे को बढ़ाया है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उनके द्वारा बेहतर योजना बनाने और वैक्सीन पहुंचाने की व्यवस्था भी की गयी है।