Morbi Tragedy: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को एक केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे में 141 लोगों की मौत हो गयी। अब तक175 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। इस विषय पर एक टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी क्या हैं भाजपा समझ नहीं सकती, BJP जन्म से मृत्यु तक राजनीति करती है।

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा से एंकर ने कहा कि बीजेपी लगातार एसआईटी की जांच का इंतजार करने को कह रही है और आपकी पार्टी लाशों पर राजनीति कर रही हैं। जिसके जवाब में राधिका खेड़ा ने कहा, “आपने और पूरी दुनिया ने राहुल जी का बयान सुना है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में साफ कहा था कि मोरबी की घटना पर मैं कोई राजनीति नहीं करूंगा क्योंकि यहां पर लोगों की जानें गयी हैं।” कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “जैसे मुंबई में हादसा हुआ था और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां जाकर प्रेस वार्ता की थी, वैसे ही राहुल गांधी भी चाहते तो मोरबी जाकर प्रेस कांफ्रेस कर सकते थे।”

जन्म से मृत्यु तक BJP करती है राजनीति: राधिका खेड़ा ने कहा, “जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री ने बंगाल जाकर किया राहुल जी भी चाहते तो इयसा कर सकते थे, पर उन्हों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी मोरबी हादसे पर राजनीति नहीं करेगा क्योंकि जो लोग मरे हैं वो भी हमारा परिवार है। पर अफसोस ये लोग ये बात समझ नहीं सकते।” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “बीजेपी समझ ही नहीं सकती कि राहुल गांधी क्या है क्योंकि इनको आदत है जन्म से लेकर मृत्यु तक हर चीज पर राजनीति करने की। जो लोग कफन पर भी जीएसटी लेते हैं उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं।”

पुल की मरम्मत के लिए घटिया सामग्री का उपयोग: वहीं, दूसरी ओर गुजरात में मोरबी पुल हादसे के बाद इसकी वजह और खामियों को लेकर जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है। इसकी मरम्मत के दौरान ढिलाई बरती गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ सौ साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए घटिया दर्जे की सामग्री का उपयोग किया गया। मरम्मत कार्य का कोई दस्तावेज नहीं था, न ही विशेषज्ञों से इसका दोबारा निरीक्षण कराया गया था। कंपनी के पास मरम्मत के काम को पूरा करने के लिए दिसंबर तक का समय था लेकिन उन्होंने दीपावली और गुजराती नव वर्ष के त्योहारी सीजन में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पुल को बहुत पहले खोल दिया।