उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है। जिले के कांठ इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के टॉयलेट में एक जिंदा नवजात पाया गया है। नवजात फ्लश के ऊपर रखा मिला और उसकी सांसे चल रही थी। नवजात का शव मिलने से हॉस्पिटल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
एक महिला ने नवजात को देखा
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित कोठीवाल डेंटल रिसर्च सेंटर के अस्पताल में शुक्रवार सुबह के समय जब एक महिला टॉयलेट यूज करने के लिए अंदर गई, तब उसने नवजात को देखा। महिला की चीख सुनकर बाकी लोग और हॉस्पिटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। इसके बाद डॉक्टरों ने जब चेक किया तो उसकी सांसें चल रही थीं।
इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन कर पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।
नवजात को ICU में किया गया एडमिट
जैसे घटना की जानकारी अस्पताल स्टाफ को मिली, तुरंत एक नर्स ने नवजात को उठाया और इसे आईसीयू में एडमिट किया गया। नवजात की सांसें चल रही थी और उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह बच्चा किसका है और वहां पर इसे किसने रखा।
मां ने बेटे को मारा
यूपी के ही बिजनौर के हीमपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर हसना गांव में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी मां ने कहा कि उसके सपने में मां आई थी जिसने उससे ऐसा करने को कहा। हालांकि डॉक्टर इसे दिमागी हालत खराब होने से जोड़ कर देख रहे हैं। महिला ने अपने मासूम से बच्चे हर्ष को मारने के कई प्रयास किए। महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके सपने में एक मां आई थी जिसने उससे ऐसा करने के लिए कहा। यह पूरी घटना उस वक़्त हुई जब घर में सिर्फ महिला और उसका बच्चा था। उसका पति खेत पर गया था और दादा दादी भी बाहर थे।