Ayushman Bharat: दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के साथ ही कई बड़े बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें प्रमुख रूप से मोहल्ला क्लिनिक की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक को आरोग्य मंदिर के तौर पर तब्दील किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली वासियों को आयुष्मान भारत के तहत 51 लाख कार्ड जारी करने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेल्थ मिनिस्ट्री ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार मोहल्ला क्लिनिकों में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बहुत चिंतित है। दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदले जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी जा सकती है। वहीं बीते महीने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मोहल्ला क्लिनिकों में प्राइवेट लैब को लाभ पहुंचाने के लिए फेक डायग्नोस्टिक टेस्ट के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच के आर्डर दिए थे।

देश के 60 करोड़ लोगों को मिलता है लाभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की संभावना है। वहीं यदि मोहल्ला क्लिनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में बदला जाता है तो इस योजना के नियम और दिशा-निर्देशों को मानना होगा।

‘हम साथ लड़ते तो और भी बुरा हश्र होता’, संदीप दीक्षित बोले- सात, आठ, दस पार्टियों संग भी हारते केजरीवाल

केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत बीमा योजना को AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे अपने राज्यों में लागू नहीं किया। इस योजना के तहत देश की आबादी का 40 फीसदी हिस्सा लाभ लेता है। देश के 12.37 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लोग इस योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ सुविधा मिलती है।

हाल ही केंद्र सरकार ने इसको विस्तार रूप देते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुर्गों को इसमें शामिल किया गया है। इसके तहत 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।