भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार सिर्फ देश का भौतिक विकास ही नहीं करेगी बल्कि भारत के आध्यात्मिक संदेश को भी दुनिया में फैलाएगी। शाह ने यहां शांति सेवाधाम द्वारा स्थापित प्रिया कांतजू मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘सालों से मिथक के रास्ते पर चलकर देश की राजनीति ऐसी हो गई थी कि धर्म से अंतर पैदा हो गया था।
लेकिन मोदीजी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पद के लिए नामित होने के बाद काशी जाकर गंगा आरती की।’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो गंगा को निर्मल, अविरल बनाने की बात करता है। सरकार ने देश की संस्कृति और सनातन धर्म के चिह्नों को संरक्षित करने की पहल की है।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र में योग का महत्व समझाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा जिसे दुनिया के 170 देशों ने मंजूर किया। शाह ने आगे कहा कि दुनिया भर में अलग-अलग प्रकार से जीवन बिताने के रास्ते जब रुक जाते हैं, तब दुनिया भर की दृष्टि सनातन धर्म और संस्कृति पर टिकती है। उन्होंने गीता के सार को आत्मसात करने की बात कहते हुए कहा, ‘इस बृज भूमि ने ऐसे व्यक्ति को जन्म दिया जिसने दुनिया को गीता दी। श्रीकृष्ण के जीवन को समझकर उसके सार को ग्रहण करें तो कोई संकट नहीं आएगा।’ शाह ने कहा, ‘मैं दिल्ली में रहता हूं लेकिन मूलत: गुजरात से हूं। गुजरात और वृंदावन के बीच कभी ना टूटने वाला नाता श्रीकृष्ण ने बनाया है। इससे मुझे हमेशा यहां आकर काम करने का हौसला मिलता है।’
इस अवसर पर विश्व शांति चैरिटबेल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने उनसे वृदांवन में यमुना को लाने, देश में गोहत्या पर रोक लगाने और अंग्रेजी माध्यम में स्कूलों की संस्कृति बंद करने की मांग की। इस पर भाजपा अध्यक्ष ने प्रत्यक्ष जवाब ना देते हुए कहा, ‘जो आपकी भावना है वही मेरी भी है। भाजपा सरकारें इसी रास्ते पर चली हैं और चलती रहेंगी। जनता का जितना आशीर्वाद मिलेगा, गति उतनी ही तेज होगी।’
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया भौतिकी की ओर अग्रसर है। मानवता को शांति के पथ पर सिर्फ हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म ले जा सकता है।’ समारोह में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री माया सिंह, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मथुरा की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार मौजूद थे।