Delhi Politics: दिल्ली की सियासत में अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के चलते काफी गर्माहट आ गई है। उन्होंने अपना मुख्यमंत्री पद आप नेता आतिशी को दे दिया है। इस घटनाक्रम के बीच आज आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है, जो कि आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसका सीधा असर MCD पर पड़ सकता है।

दरअसल, गुरुवार को एमसीडी में में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव होने हैं और उससे पहले आम आदमी पार्टी की पार्षद सरिता फोगाट, प्रवीण कुमार और प्रीति ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है। प्रीति वार्ड 217 की पार्षद हैं, जबकि सरिता फोगाट वार्ड 150 की पार्षद हैं। इन दोनों ही नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है।

केजरीवाल पर लगाए आरोप

बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्षद प्रीति ने कहा कि वह चार बार पार्षद रही हैं और हमेशा लोगों के बीच रहकर नागरिक मुद्दों से जुड़ी उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करने की कोशिश करती रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल और उनकी पार्टी में यह सोचकर शामिल हुई थी कि वे कुछ अलग करना चाहते थे, लेकिन अब मुझे आप छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां एक अलग माहौल है और यह मेरे लिए बर्दाश्त के हो गया है।

दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे एक हजार रुपये? AAP सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को लेकर बड़ा अपडेट

MCD की स्टैंडिंग कमेटी की एक सीट के लिए होना है चुनाव

एमसीडी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र खाली सीट को भरने के लिए चुनाव गुरुवार को होगा। इस साल की शुरुआत में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव के बाद बीजेपी पार्षद कमलजीत सहरावत के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हो गई थी।

BJP की मजबूत हो सकती है स्थिति

गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक होगी। इसमें स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव होना है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मेयर है, लेकिन दो पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी का दावा मजबूत हो सकता है।