Shiv Sena Leaders Kissing Video: महाराष्ट्र पुलिस शिवसेना नेताओं (शिंदे गुट) के ‘मॉर्फ्ड वीडियो’ के आरोप में सोमवार (13 मार्च, 2023) को मातोश्री के फेसबुक मैनेजर समेत दो को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के दहिसर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे (शिंदे गुट) और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि विधायक सुर्वे के परिवार ने आरोप लगाया कि सुर्वे को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने वीडियो से छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर वायरल किया है।

शनिवार रात वीडियो वायरल होने के बाद दहिसर थाने में आईपीसी की धारा 354,509,500,34 और 67 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों 26 वर्षीय मानस कुवर और 45 वर्षीय अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

वीडियो इंटरनेट पर वायरल

मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, “शिंदे गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और एक महिला नेता के आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में मानस कुवर (26) और अशोक मिश्रा (45) शामिल हैं।” मामले की आगे की जांच चल रही है।

गौरतलब है कि शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे और पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली में एक साथ शामिल हुए थे. रैली से दोनों नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस पूरे मामले पर शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने जिम्मेदार लोगों पर निशाना साधा है। म्हात्रे ने कहा कि मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है। अगर राजनीति में एक महिला के बारे में कुछ नहीं कहना है, तो उसके चरित्र का हनन करना एक समूह की संस्कृति है। म्हात्रे ने आगे सवाल पूछा कि मातोश्री नामक फेसबुक पेज से एक महिला के बारे में इस तरह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपलोड करते समय, क्या उनको बाला साहेब के संस्कार याद नहीं रहे?