बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बिहार चुनाव में इस बार जदयू ‘बड़े भाई’ की भूमिका में नजर नहीं आएगी। जदयू और बीजेपी इस बार बराबर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत राज्य में जदयू और बीजेपी दोनों ही दल 101-101 सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे जबकि लोजपा (राम विलास) 29 और हम व रालोमा छह-छह सीटों पर किस्मत आजमाएंंगे।
बिहार में एनडीए के इस सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर राजद नेता मनोज झा ने तंंज कसा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि बड़े सलीके से जदयू की बड़े भाई की भूमिका को नेस्तानाबूद कर दिया गया। मनोज झा ने कहा कि बिहार में BJP+ 142 सीटों पर जबकि जदयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मनोज झा ने एनएनआई के सवाल के जवाब में कहा, “ये आपने देखने का तरीका है, मैं 142 और 101 देख रहा हूं…. सारे दलों से बीजेपी ने ूमोलभाव किया है, जदयू को 101 पर… इसको 101-101 मत कहिए, 142-101 कहिए… 142 BJP+, जिसमें चिराग साहब है, जिसमें कुशवाहा जी हैं, जिसमे मांझी जी हैं और दूसरी तरफ 101 जिसमें नीतीश जी हैं, जो कई वर्षों से बीजेपी को कहते थे कि हम बड़े भाई हैं और बड़े भाई की पूरी भूमिका नेस्तनाबूद कर दी गई, बड़े सलीके से उन्हें के लोगों के द्वारा।”
यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: RJD के गढ़ राघोपुर में किसकी हवा- तेजस्वी या प्रशांत किशोर?
पटना में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “सीट बंटवारे से साफ है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को हाशिये पर डाल दिया है। यह पहली बार है जब जदयू भाजपा से ज्यादा सीट पर नहीं लड़ रहा है। आने वाले समय में भाजपा, जदयू को निगल जाएगी।”
जदयू बोली- यह जनता की आकांक्षा के अनुरूप
एनडीए सीट शेयरिंग पर जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि सीटों का बंटवारा राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के राष्ट्रीय नेतृत्व के संकल्प के आलोक में एनडीए में सीटों का बंटवारा किया गया है। इसमें दरार की कोई संभावना नहीं है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फंसा हुआ है पेच
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अब भी पेच फंसा हुआ है। राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है, ऐसे में इस खेमे के संभावित उम्मीदवारों में बेचैनी स्पष्ट दिखने लगी है। लालू परिवार के दिल्ली रवाना होते समय उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जताई। (इनपुट – ANI, भाषा)
यह भी पढ़ें: ‘अगर आप हमें अपने साथ रखना चाहते हैं, तो हमें 4-5 सीटें दें’, सीट बंटवारे के बाद NDA के नेता ने की मांग