हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बादशाह खान सरकारी अस्पताल में एक मरीज के कटे हुए पैरों को ही उसका तकिया बना दिया गया। वीडियो सामने आने के बाद जब बवाल मचा तो आनन-फानन में जांच के आदेश जारी कर दिए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले प्रदीप कुमार ने एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे, इसके बाद उन्हें तुरंत बादशाह खान अस्पताल लाया गया।
Arun Jaitley Demise News Live Update: निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे कई दिग्गज
डॉक्टर बोले- पहली प्राथमिकता जान बचानाः हॉस्पिटल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के लिए स्ट्रेचर पर ले जाने के दौरान प्रदीप के ही कटे हुए पैरों को उसके सिर के नीचे रख दिया। इस शर्मनाक हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रैफर कर दिया गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता मरीज को बचाना होता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसने ये हरकत की इसकी जांच कराई जाएगी।
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802503749001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
बेशर्मी बार-बारः देश के सरकारी अस्पतालों में संवेदनहीनता और बेशर्मी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों बिहार के एक अस्पताल में चलने-फिरने में अक्षम एक शख्स को कूड़े के ढेर पर छोड़ दिया गया था। इस घटना में भी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। कई बार कार्रवाई भी हुई लेकिन ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं।