दिल्ली में क्रेडिट कार्ड से ठगी होने का ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ठगने के लिए पीड़ित के आधार कार्ड की फोटोकॉपी का इस्तेमाल किया और डुप्लिकेट सिम निकलवा लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के बैंक खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ओटीपी से खुला मामला: करावल नगर के सादतपुर एक्सटेंशन में रहने वाले नरेंद्र सिंह बिष्ट इस मामले में ठगी के शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को उनके एक मोबाइल नंबर पर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी आया। बैंक में कॉल करने पर एक लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला। इसके बाद मोबाइल कंपनी से जानकारी मांगी तो डुप्लीकेट सिम जारी होने की बात सामने आई। कस्टमर केयर ने नरेंद्र को बताया कि उन्होंने ही कृष्णा नगर स्थित सर्विस सेंटर से डुप्लिकेट सिम जारी कराया था।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
ऐसे हुई ठगी: जांच के दौरान नरेंद्र को पता चला कि सर्विस सेंटर में उनके ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी गई थी, लेकिन उस पर फोटो किसी और का लगा हुआ था। आरोपी ने फोटोकॉपी पर अपना फोटो लगा रखा था, जिससे उसने डुप्लिकेट सिम निकलवा लिया था। वहीं, पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए ठग लिए थे।
पुलिस ने शुरू की जांच : पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र के आधार कार्ड पर जिस व्यक्ति का फोटो लगा है, उसकी पहचान मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का अनुमान है कि आधार कार्ड वैरिफिकेशन के दौरान गड़बड़ी हुई होगी। हालांकि, आरोपी के पास पीड़ित का आधार कार्ड कैसे पहुंचा और उसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल कैसे मिली, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

