राज्य में महीने भर तक चले विधानसभा चुनावों के बाद अब एक ओर जहां सत्ता के दावेदार हिसाब-किताब लगाने में व्यस्त हैं, वहीं महानगर के बड़ाबाजार और हावड़ा इलाके के सट्टेबाज भी इसी काम में जुटे हैं। सट्टेबाजों की मानें तो राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार का सत्ता में लौटना तय है। हालांकि उसकी सीटें पिछली बार के मुकाबले घटेंगी। महानगर के सट्टाबाजार का आकलन ज्यादातर सही साबित होता रहा है। इस बाजार के मौजूदा रुख को पैमाना मानें तो ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्री अबकी चुनाव हार सकते हैं। इनमें मदन मित्र और गौतम देब प्रमुख हैं।
सट्टेबाजों का कहना है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले दो जिलों-बीरभूम और हुगली के नतीजे अबकी चौंकाने वाले हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनावी नतीजों की तारीख नजदीक आने तक नतीजों पर लगभग 10 करोड़ का सट्टा लग चुका होगा। तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर सट्टा लगाने वाले को एक रुपए पर 35 पैसे मिलेंगे, जबकि वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के लिए यह दर 1.10 रुपए प्रति रुपए है। बड़ाबाजार इलाके के एक सट्टेबाज का कहना है कि हमारी राय में तृणमूल कांग्रेस की सीटें जरूर कुछ कम होंगी, लेकिन उसका सत्ता में लौटना तय है।
वैसे, वर्ष 2011 के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत पर लगने वाले हर रुपए पर 25 पैसे मिलने थे, जबकि वाममोर्चा के मामले में यह दर 2.75 रुपए थी। अबकी हाई-प्रोफाइल सीटों पर प्रमुख नेताओं की हार-जीत पर भी सट्टा लग रहा है। इनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। उनकी जीत पर सट्टा लगाने वाले को प्रति रुपए 25 पैसे मिलेंगे। इसी तरह अपनी टिप्पणियों के लिए विवादों में रहे मंत्री फिरहाद हकीम की जीत पर सट्टा लगाने वालों को एक रुपए पर 20 पैसे की दर से मुनाफा होगा।
सट्टा बाजार में सबसे हैरत विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र की जीत के भाव को लेकर है। उनकी जीत की हालत में एक रुपए पर 90 पैसे तक का मुनाफा हो सकता है। इसी तरह मदन मित्र के जीतने की स्थिति में एक रुपए पर 80 पैसे का मुनाफा मिलेगा। महानगर में जोड़सांको सीट पर भाजपा के राहुल सिन्हा की जीत की स्थिति में सट्टा लगाने वालों को अपने हर रुपए पर 30 पैसे को मुनाफा मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की सीटों की तादाद 200 के पार पहुंचने पर भी सट्टा लग रहा है। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है। इसी तरह भाजपा के 10 सीटों पर जीत पर भी सट्टा लगाया जा रहा है। सट्टेबाजों का कहना है कि नतीजों के तीन दिन पहले यानी 16 मई को भाव में भारी उलटफेर की संभावना है। एक सट्टेबाज ने बताया कि उस दिन एक्जिट पोल के नतीजे आएंगे। उसका असर सट्टाबाजार पर पड़ना तय है।