Mainpuri Bypoll: रामपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का प्रचार करने में जुटी है। वहीं सोमवार(21 नवंबर) को जसवंतनगर में शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) ने एक चुनावी रैली के दौरान मंच से अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि हमने नेताजी को कभी निराश नहीं किया, आपको भी नहीं करूंगा।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा, “आज मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैंने नेताजी(मुलायम सिंह यादव) को कभी निराश नहीं किया। आज मैं जनता के सामने कहना चाहता हूं कि आपको भी हम कभी निराश नहीं करेंगे।”
बता दें कि जसवंतनगर में डिंपल यादव(Dimple Yadav) का प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा, “इस चुनाव में डिंपल को जिताना है, क्योंकि यह जीत ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” रैली में आए लोगों से शिवपाल यादव ने कहा कि आप लोगों की भी इच्छा थी कि हम एक हों, हम एक हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे एक होने को लेकर लोग सामने तो ठीक पीछे भी कहते थे कि एक सपा की मजबूती के लिए परिवार का एक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश से भी कहना चाहता हूं कि मेरा समर्पण और मेरी क्षमता, नेताजी के साथ रखी। मैंने बहुत छोटी सी उम्र में नेताजी के साथ काम शुरू किया। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैंने उनके लिए सबकुछ यूं ही नहीं समर्पित किया है।
शिवपाल यादव ने कहा कि आज सबके सामने यह कहना चाहता हूं कि जिस तरह से मैंने कभी नेताजी(मुलायम सिंह यादव) को निराश नहीं किया, वैसे ही आपको भी निराश नहीं करूंगा। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चाचा(शिवपाल) और भतीजे(अखिलेश यादव) के बीच करीबी बढ़ी है। वहीं डिंपल यादव को जिताने के लिए शिवपाल यादव अपने कार्यकर्ताओं से अपील भी कर रहे हैं।
Mainpuri Bypoll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव:
मालूम हो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के अलावा यूपी में खतौली और रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। वहीं इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।