बिजली की कटौती एक ऐसी समस्या है जोकि झेलते-झेलते देश के आम लोगों के लिए भले आदत बन गई हो लेकिन जब यही समस्या किसी सेलिब्रिटी को झेलनी पड़ती है तो उनका रवैय्या देखने लायक होता है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि बिजली कटौती समस्या से सभी परेशान हो जाते हैं फिर चाहे आम आदमी हो या फिर कोई सेलेब्रिटी। कुछ ऐसा ही साक्षी धोनी के साथ भी हुआ।

आम आदमी को आदत, खास को दिक्कत : कोई सेलिब्रिटी व्यवस्था पर बरस पड़ता है तो कोई उसको लेकर सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इज़हार करने लगता है। ऐसा ही कुछ महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के साथ हुआ, जब वह रांची स्थिति अपने घर में बिजली कटौती से परेशान हो गईं। अपनी बात रखने के तरीके से उन्होंने साफ कर दिया कि रांची में हो रही लगातार बिजली की कटौती से वह काफी परेशान हैं।

National Hindi News, 20 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

https://twitter.com/SaakshiSRawat/status/1174641094916595712

नाराज साक्षी ने लिया सोशल मीडिया का सहारा : साक्षी की परेशानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बिजली की कटौती को लेकर सोशल मीडिया में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। अपने ट्वीट में उन्होंने सरकार की जीरो पावर कट नीति पर भी सवाल उठाए और सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया, अपने ट्वीट के आखिर में उन्होंने लिखा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि जो लोग भी इसके जिम्मेदार हैं वो लोग जल्द ही कुछ कदम उठाएंगे।’’

ट्वीट वायरल होने पर विभाग की सफाई: साक्षी का किया यह ट्वीट वायरल हुआ तो झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ठाकुर गांव के पास नया सब स्टेशन बन रहा है इसीलिए 33 केवीए पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने के चलते बिजली आपूर्ति रोक दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस पावर कट के चलते सिमरिया, फुटकर डेलाटोली, पंडरा, फ्रेंड्स कॉलोनी के इलाकों में 7 घंटे बिजली नहीं रही। इसकी पूर्व सूचना भी जारी कर दी गई थी।