महाराष्ट्र की सियासत में मचे घमासान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के एक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है, जिस पर बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने पलटवार किया है। दरअसल, संजय राउत ने बागी विधायक के लिए पानवाला शब्द का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था।
संजय राउत के इस बयान पर भड़के गुलाब राव पाटिल ने कहा, “पानवाला कब चूना लगाकर जाएगा पता भी नहीं चलेगी।” बता दें कि राज्य की सियासत इस समय गरमाई हुई है। इस बीच खूब बयानबाजियां भी देखने को मिल रही हैं। इससे पहले संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर एक विवादित बयान दिया था।
क्या था वो विवादित बयान
संजय राउत ने बागी विधायकों को लेकर कहा था कि जो 40 लोग गुवाहाटी में हैं, वो जिंदा लाश हैं। उन्होंने कहा, “ये मुर्दा हैं। उनके शव यहां आएंगे। उनकी आत्मा मरी हुई है। ये 40 लोग जब उतरेंगे तो मन से जिंदा नहीं होंगे। उन्हें पता है कि ये जो आग लगी है उससे क्या हो सकता है। आकर दिखाएं वे।”
हालांकि, शिवसेना नेता अपने इस बयान पर बाद में सफाई देते भी नजर आए थे। उन्होंने कहा, “मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की है। जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? जिंदा लाश।”
उधर, महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की तैयारी है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इसके खिलाफ, शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और शाम 5 बजे सुनवाई होगी। वहीं, अब महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी भी एक्टिव मोड में आ गई है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को जल्द फ्लोर टेस्ट के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया था। उधर, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बुधवार सुबह 4 विधायकों के साथ कामाख्या मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इससे पहले मंगलवार (28 जून, 2022) को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।