राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी पर शनिवार को बड़ा हमला बोला है। पवार ने अपने मंत्री नवाब मलिक का बचाव करते हुए कहा है कि राजनीतिक कारणों के कारण नवाब मलिक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं मलिक को महाराष्ट्र सरकार से हटाने के सवाल पर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि जब बीजेपी नेता नारायण राणे गिरफ्तार हुए थे, तब इस्तीफा क्यों नहीं लिया था?
शरद पवार पुणे में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा- “नवाब मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है, उन्हें दाऊद से सिर्फ इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वो मुसलमान हैं। पीएम मोदी को बताना चाहिए कि गिरफ्तार होने पर नारायण राणे ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया, भाजपा नवाब मलिक का इस्तीफा मांगती रहती है”।
इसके अलावा पवार ने पीएम पर अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने का भी आरोप लगाया। दरअसल पीएम मोदी रविवार को पुणे मेट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं। इसे लेकर पवार ने कहा कि जो प्रोजेक्ट अभी पूरा भी नहीं हुआ है, पीएम उसका उद्घाटन करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा- “मैं मानता हूं कि पुणे में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं लागू की जा रही हैं लेकिन यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। क्या देश को चलाने वाले आधी-अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बजाय इसे गंभीरता से लेंगे”?
यूक्रेन मामले पर यूएन में मतदान से दूर रहने के सवाल पर पवार ने कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। पंडित नेहरू के समय से ये चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय किसने क्या किया इस पर बहस करने की जरूरत नहीं है, बल्कि छात्रों को निकालना जरूरी है।
बता दें कि नवाब मलिक पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनपर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ संबंध रखने के भी आरोप लगे हैं। इन आरोपों को लेकर बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।