देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतो में तेजी से  इजाफा हो रहा है जिसके कारण मंहगाई बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों लगातार बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग कर रही है और सरकार को इस मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है। ऐसी ही कोशिश महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से की गई। जहां पार्टी ने नेताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना भाषण लाउडस्पीकर पर लगाया, जिसमें पीएम मोदी सभा में कह रहे हैं कि पेट्रोल के कम होने से आपका पैसा बचा। इसका जबाब देते हुए कांग्रेस नेता कह रहे हैं नहीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में कांग्रेसी कार्यकर्ता एक पेट्रोल पंप के सामने जमा हुए हैं और लाउडस्पीकर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना भाषण चला रहे हैं। पीएम जनता से पूछ रहे हैं, “पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं हुए, डीजल के दाम कम हुए कि नहीं हुए, आपकी जेब में कुछ पैसा बचने लगा है कि नहीं” जिसका जवाब सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता ना में दे रहे हैं।

देश में 10 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल – डीजल के दाम: नवंबर के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से 137 दिनों तक पेट्रोल – डीजल की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया था। लेकिन इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 30 फीसदी तक की बढ़ गई थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद भी सरकार ने तेल के दामों को नहीं बढ़ाया था जिस पर राजनीतिक पार्टियों ने आरोप लगाया था कि चुनाव की वजह से सरकार पेट्रोल और के दाम नहीं बढ़ा रही है।

22 मार्च को साल में पहली बार सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे बढ़ाए थे जिसके बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम देश में 10 -10 रुपए तक बढ़ चुके हैं। इसके साथ ही देश में 22 मार्च से अब तक सीएनजी और पीएनजी के दामों में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

दिल्ली में ऑटो -टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल: बढ़ते सीएनजी के दामों के चलते दिल्ली के ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने 18 और 19 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान किया था, जिसे कल वापस ले लिया गया था। इससे पहले सीएनजी की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर दिल्ली सचिवालय पर 11 अप्रैल को धरना दे चुके हैं।