मुंबई में एक फोटो प्रदर्शनी में पाकिस्तानी फोटोग्राफर्स के हिस्सा लेने पर शिवसेना ने विरोध जताया है। जहां पर प्रदर्शनी लगाई गई हैं, उसके बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से भी कुछ फोटोग्राफर्स आए हैं।
Mumbai: Shiv Sena workers protest outside photo exhibition venue, against participation of Pakistani photographers pic.twitter.com/uev9fu4tvm
— ANI (@ANI_news) June 28, 2016
बता दें, इससे पहले शिवसेना ने पाकिस्तानी गजल गायक के मुंबई में शो करने को लेकर भी विरोध किया था। शिवसेना काफी लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में आने को लेकर प्रदर्शन करती रही है।
Read Also: शिवसेना के विरोध से फिर रद्द हुआ गुलाम अली का कार्यक्रम