बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने हिंदुत्व के मुद्दे पर महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल, कपिल मिश्रा मुंबई में लव जिहाद के मुद्दे पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां पर उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लव-जिहाद से लेकर हिंदुत्व को मुद्दे पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घेरा।
अजान vs हनुमान चालीसा विवाद पर बोलते हुए कपिल मिश्रा ने कहा के तुलसीदास जी स्वयं लिख कर गए हैं कि हनुमान चालीसा से कौन डरेगा। देश के सभी लोगों को पता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से किन लोगों को डर लगता है। किसी को यह कहने की जरूरत नहीं है।
लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश दिया गया है। लाउडस्पीकर सभी लोगों का हटना चाहिए। यदि किसी का एक भी लाउडस्पीकर बजता है तो फिर सभी का लाउडस्पीकर बजेगा।
महाराष्ट्र की जनता के साथ हुआ धोखा: लव जिहाद के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक विशेष समुदाय के लोग हिंदू लड़कियों को टारगेट करके निशाना बना रहे हैं। इन मामलों पर लगाम लगनी जरूरी है। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता के साथ भी लव जिहाद जैसा धोखा हुआ है। जहां पर एक पार्टी में तिलक और कलावा दिखाकर जनता का वोट लिया, लेकिन अब हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
बाला साहब का भाषण सुन सीखते हैं हिंदुत्व: कुछ समय पहले शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि “उसे भाजपा से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है।” इस पर कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम कौन होते हैं उन्हें हिंदुत्व सिखाने वाले हम तो खुद बाला साहेब ठाकरे का भाषण सुन हिंदुत्व सीखते हैं। अगर वह भी उनका भाषण सुने तो उन्हें भी हिंदुत्व समझ में आएगा।