महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बाद सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद, मनसे प्रमुख अजान से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं। इस विवाद के बीच, राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे के बयान पर पलटवार किया है।

संजय राउत ने राज ठाकरे के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में शांति है, महाराष्ट्र में कोई भी गैरकानूनी लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे देश में लाउडस्पीकर का कानून बना है, उसका महाराष्ट्र में पालन हो रहा है।”

शिवसेना सांसद ने कहा, “महाराष्ट्र में शांति है और राज्य में कोई विरोध नहीं हो रहा है।” संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे और वीर सावरकर ने देश को हिंदुत्व सिखाया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के हिंदुत्व का स्कूल असली है।

135 मस्जिदों पर एक्शन कब?

वहीं, राज ठाकरे ने बुधवार को एक बार फिर बयान दिया। उन्होंने कहा, “बात सिर्फ मस्जिदों की नहीं है, कई मंदिर भी ऐसे हैं जहां अवैध लाउडस्पीकर लगे हैं। मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह (अवैध लाउडस्पीकर) एक धार्मिक मुद्दा नहीं बल्कि एक सामाजिक मुद्दा है।” मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर भड़के राज ठाकरे ने कहा, “हम राज्य में शांति चाहते हैं। पुलिस उन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई कर रही है जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। पुलिस केवल हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।” ठाकरे ने कहा कि जब तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाते, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बीच, राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने राज ठाकरे के अलावा एक मई को रैली के आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। रैली का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

आरती करने के बाद मनसे महासचिव अजय शिंदे हिरासत में

वहीं, राज ठाकरे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद मुंबई में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जबकि, पुणे पुलिस ने हनुमान मंदिर में महा आरती करने के बाद मनसे महासचिव अजय शिंदे समेत 6 लोगोंं को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को नवी मुंबई के सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के सिटी हेड योगेश शेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, पूरे महाराष्ट्र से करीब 250 मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

सोलापुर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की, जिसको पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इसके बाद, मनसे कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक हुई। पुलिस ने मारुति मंदिर में लाउडस्पीकर का एंपलीफायर जब्त कर लिया। यहां पर मनसे कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ा।