प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शेख हुसैन पर FIR हुई है। हुसैन कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर नाराज कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को नागपुर में विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया था। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान शेख हुसैन ने कथित तौर पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता की टिप्पणी इतनी अमर्यादित और अपमानजनक है कि उसको ज्यों का त्यों यहां नहीं लिखा जा सकता।
भाजपा की नागपुर इकाई ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा प्रवक्ता चंदन गोस्वामी का आरोप है कि शेख हुसैन ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। भाजपा नेताओं का कहना है कि हुसैन के बयान से कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है। कांग्रेस घटिया और निचले स्तर पर उतर आयी है।
मामला बढ़ता देख कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने सफाई दी है। उनका कहना है, ”मैंने ऐसी कोई बात नहीं बोली, जिसके लिए एफआईआर दर्ज करवाने की जरूरत पड़े। मेरा पूरा भाषण पार्टी लाइन पर था। जिस आखिरी बात को उठाया जा रहा है, वो मैंने मुहावरे के रूप में कहा था। ऐसे मुहावरे तो बोले जाते हैं।”
पत्रकार ने जब पूछा कि क्या आपको अपनी बात पर खेद है? इसके जवाब में शेख हुसैन ने कहा, ”मैंने ऐसी खेद लायक कोई बात ही नहीं की है। प्रधानमत्री के बारे में कुछ बोलने का सवाल ही नहीं उठता। मैंने भाषण में काम को लेकर, गुजरात को लेकर बोला। जो भी पार्टी की हित में था वो बोला।”
ईडी की पूछताछ पर सवाल उठाते हुए शेख हुसैन ने कहा, ”मोदी जी सिर्फ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना को ही ईडी की नोटिस भेजते हैं। बीजेपी में नोटिस देने के लिए कोई नहीं है क्या। जो कांग्रेस से बीजेपी में चला जा रहा है, उसका फाइल बंद हो जा रहा है। ये कौन सा तरीका है। ऐसे कैसे देश चल रहा है।” एफआईआर को लेकर पूछे गए सवाल पर हुसैन ने कहा, ”अब एफआईआर हो गई है, तो देखते हैं पार्टी कैसे फाईट करती है। मैंने माफी मांगने लायक कोई बात ही नहीं बोली, तो माफी क्यों मांगू।”