महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। महाराष्ट्र में ‘महायुति’ यानी बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन अभी सत्ता में है। तीनों ही दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर काफी माथापच्ची होने वाली है।

अजित पवार ने दिया बयान

हालांकि इस बीच एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने एक बयान दे दिया, जिससे लग रहा है की सीटों को लेकर तीनों ही दलों के बीच कोई खटास नहीं आएगी। अजित पवार ने कहा कि हम सम्मानजनक सीट के लिए लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी करीब कितनी सीटों पर लड़ेगी।

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्री की बैठक हुई है और हमने एक समिति बनाई है और इसी में सीट आवंटन को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है, जो भी नेता जीत सकेंगे, उनकी क्षमता देखकर यह सभी बातें तय होगी। सुनील तटकरे ने कहा कि सरकार ने क्रांतिकारी योजनाओं को लाया है और उससे कार्यकर्ता उत्साहित है और वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।

पिता की मौत के बाद परेशान था किसान, मुख्यमंत्री को पता लगा तो तुरंत बुलाया और की पांच लाख की मदद

दिल्ली में होगा सीट बंटवारा- बीजेपी

वहीं भाजपा की ओर से गिरीश महाजन ने भी सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन हम बातचीत कर रहे हैं। गिरीश महाजन ने कहा कि हम तीनों पार्टियों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सीट बंटवारे के मुद्दे को दिल्ली में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटील ने कह दिया कि हम सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सहयोगियों को भी सीट देंगे और बची हुई सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे।

शिवसेना ने दिया बड़ा बयान

वहीं एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने भी सीट बंटवारे पर प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय शिरशाट ने कहा है कि गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला अगले हफ्ते हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और फैसला लेंगे और जो भी निर्णय लेंगे वह सभी को स्वीकार होगा। संजय शिरसाट ने कहा कि हम सभी ने इस बात का ख्याल रखा है कि कोई शिकायत ना हो और हमारे बीच कोई शिकायत नहीं होगी।