महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। यहां 6 सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें सात उम्मीदवार मैदान में थे। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक ने जीत हासिल की है। तीन सीटों पर जीत दर्ज करने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि यह एक आसान जीत थी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “बहुत खुशी है कि हमारे सभी 3 उम्मीदवार, पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। अंतिम पलों में धनंजय महादिक ने ऐसा धोबी पछड़ लगाया कि उन्हें शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट मिले।” उन्‍होंने कहा क‍ि पीयूष गोयल और अनिल बोंडे ने रिकॉर्ड 48 वोट हासिल किए। जिन विधायकों ने हमें जीत दिलवाई है उनका दिल से आभार।

महाराष्ट्र की सरकार नहीं चल रही: विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने राज्‍यसभा चुनाव जीत का श्रेय पार्टी की बेहतरीन रणनीति और साझा प्रयासों को दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा क‍ि महाराष्ट्र की कार चल रही है लेकिन सरकार नहीं चल रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार के अंदर विधायकों और जनता के बीच काफी गुस्सा और निराशा है। यह जीत उसी का नतीजा है। आगे भी जीत का सिलसिला जारी रहेगा।

बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की: महाराष्ट्र में बीजेपी के तीन, शिवसेना के दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार शामिल थे। जहां विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को झटका देते हुए राज्यसभा की छह में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, एमवीए से संजय राउत (शिवसेना), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) ने जीत हासिल की है।

देवेंद्र फडणवीस के कारण जीते: वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने परिणाम आने के बाद शनिवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजों से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रयासों के कारण छह में से तीन सीटें जीतने में सफल रही। शरद पवार ने कहा, “परिणाम ने मुझे आश्चर्यचकित नहीं किया। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने कोटा के अनुसार वोट दिया है, सिवाय एनसीपी के प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है। वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से है।”